Jawan Box Office Collection day 1: शाहरुख खान की जवान का बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला बीते कुछ दिनों से शुरू हो गया था, जिसके चलते फैंस जानने को बेताब थे कि पहले दिन जवान कितना कमाएगी? जवान का कलेक्शन क्या होगा? जवान दुनियाभर में कितना कमाएगी? जवान का रिव्यू कैसा होगा? हालांकि पहले ही कई लोगों ने अंदाजा लगा लिया था कि जवान ताबड़तोड़ कलेक्शन करेगी. इसी के चलते अब हम आपके लिए शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लेकर आए हैं, जो कि उनका रिपोर्ड कार्ड भी है कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने पहले दिन भारत में 75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसमें हिंदी भाषा में 65 करोड़, तमिल भाषा में 5 करोड़ और तेलुगू में 5 करोड़ नेट कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 120 करोड़ की दुनियाभर में कमाने की खबरें सामने आई हैं.
पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू
जवान के पहले दिन का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ चुका है क्योंकि शाहरुख खान की इस फिल्म ने हिंदी नेट ऑफ ऑल टाइम में सबसे ज्यादा करोड़ की ओपनिंग करके एक नया इतिहास रच दिया है. इसे जानकर फैंस को बहुत खुशी होने वाली है.
गौरतलब है कि जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा अहम किरदारों में हैं. जबकि दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का स्पेशल कैमियो है, जो फैंस को खुश कर देगा.