Jawan Advance Booking: इंडिया में जवान का जलवा, तीन में एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड

जवान 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही यह इस साल शाहरुख खान की तरफ से अपने फैन्स को दूसरा तोहफा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
जवान में शाहरुख खान
नई दिल्ली:

एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में अनाउंसमेंट की थी कि उनकी आने वाली फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. एटली के डायरेक्शन में आ रही जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रविवार 3 सितंबर को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 31 अगस्त गुरुवार से अब तक बेचे गए टिकटों के बारे में एक अपडेट दी है.

जवान एडवांस टिकट बुकिंग

तरण ने ट्वीट किया, "#जवान एडवांस बुकिंग स्टेटस. नोट: नेशनल चेन्स में *गुरु* / *डे 1*... अपडेट: रविवार, दोपहर 12 बजे * #PVR + #INOX: 168,000, * #Cinepolis: 35,300, * कुल : 203,300 टिकट बिके #SRK #नयनतारा #विजयसेतुपति #दीपिकापादुकोण."

Sacnilk.com के मुताबिक जवान ने हिंदी (2D) में ₹12.17 करोड़  से ज्यादा की कमाई के साथ 4 लाख से ज्यादा टिकट बेचे और हिंदी (IMAX) में ₹78.58 लाख से ज्यादा रकम के 11.3 हजार टिकट बेचे. तमिल (2डी) में जवान ने ₹12.96 लाख रकम के 8.4 हजार से अधिक टिकट बेचे और तेलुगू में फिल्म के 5.5 हजार से अधिक टिकट बेचे और (2डी) में ₹7.69 लाख से ज्यादा की कमाई की. इन आंकड़ों के मुताबिक कुल कमाई 13.17 करोड़ रुपये और बेची गई टिकटें 4.26 लाख हैं.

अमेरिका में जवान की एडवांस टिकट बुकिंग

मनोबाला विजयबालन ने एक ट्वीट में लिखा, "अमेरिका में #जवान की एडवांस बुकिंग शानदार शुरुआत हुई है. 25 हजार टिकट का माइल स्टोन और ₹3 करोड़ की कमाई को पार कर गया. एडवांस सेल्स - $401,755 [₹3.32 करोड़] जगह - 524 शो - 2050 टिकट - 26765 | |#जवानएडवांसबुकिंग|#शाहरुखखान||"

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "ब्रेकिंग: #जवान डे 1 एडवांस सेल्स || #शाहरुख खान | #जवानएडवांसबुकिंग || नेशनल मल्टीप्लेक्स में 2 लाख टिकटों का आंकड़ा पार. पीवीआर - 1,00,662, आईनॉक्स - 65,215, सिनेपोलिस - 35,367, कुल बेचे गए टिकट - 2,01,245, सकल - ₹ 7.85 करोड़, इंडिया वाइड 4 लाख टिकट पार कर गया। सभी थिएटरों ने टिकट बेचे - 4,01,700, सकल - ₹ 11.75 करोड़ [अवरूद्ध सीटों को छोड़कर]।"

Advertisement
Advertisement

शाहरुख खान ने जवान के बारे में क्या कहा?

जवान की रिलीज से एक हफ्ते पहले, शाहरुख ने दुबई में बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर दिखाया. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में थियेटर्स में रिलीज होगी. दुबई में शाहरुख ने एक डांस ग्रुप के साथ फिल्म के गाने जिंदा बंदा पर परफॉर्म किया. एक्टर ने कहा कि फिल्म सभी लोगों के लिए कुछ अनोखा पेश करेगी और वह "6 से 7 गेटअप" में नजर आएंगे.

शाहरुख खान ने कहा था, "मैं फिल्म में गंजा भी हूं यह कुछ ऐसा है जो मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं करूंगा. यह पहली और आखिरी बार था. अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं तो इसी की इज्जत के लिए चले जाना...मुझे गंजा होने का या देखने का मौका मिले या ना मिले क्या पता ? यह 2 घंटे और 45 मिनट की फिल्म है. मुझे उम्मीद है कि हमने फिल्म में जो कुछ भी दिखाया है उसे आप इंजॉय करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Express: दिल्ली चुनाव की सभी अहम खबरें फटाफट अंदाज में... | Delhi Election