पठान की सफलता देख शाहरुख खान के फैंस को तोहफा, 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू, कहेंगे- अब मचेगा गदर

शाहरुख खान की जवान का सभी पर खुमार चढ़ा, एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो गई है, जिसे देखकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ता दिख रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जवान की एडवांस बुकिंग का दिखा जलवा
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की अपकमिंग जवान की रिलीज से तीन हफ्ते पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म की जोरदार एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इस पर प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने साझा किया, 'जवान' के लिए एडवांस बुकिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, यूएई, ओमान, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में शुरू हो गई है और जल्द ही दूसरे देशों में भी बुकिंग शुरू हो जाएगी.जवान के लिए इंटरनेशनल एग्जीबिटर्स द्वारा जल्दी एडवांस  बुकिंग शुरू करने का यह बड़ा कदम "पठान" की शानदार सफलता को देखते हुए लिया गया है और यह शाहरुख खान की फिल्म को इन देशों में ऐतिहासिक रूप से मिली बड़ी संख्या का भी असर है.

आम तौर पर वे दूसरी फिल्मों के लिए ऐसा नही करते है, लेकिन दुनिया भर में पर प्रदर्शकों की दिलचस्पी और मांग के चलते जवान के लिए ऐसा किया गया. जैसे-जैसे दूसरे क्षेत्रों में एडवांस बुकिंग शुरी हो रही है, यह साफ हो गया है कि "जवान" न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी एक बिग टिकट इवेंट फिल्म है. एडवांस बुकिंग संख्या में इतनी वृद्धि देखना किसी उत्साहजनक बात से कम नहीं है, क्योंकि यह फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर दोनों के विकास को बढ़ावा देने में प्रमुख फिल्मों की अहम भूमिका को उजागर करता है.

Advertisement

देशों में फैंस बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए अपनी सीट्स बुकिंग करने के लिए दौड़ पड़े है. इस खबर से इंकार नही किया जा सकता क्योंकि वॉक्स, एएमसी, सिनेमार्क जैसी मशहूर सिनेमा चेन्स अपने बुकिंग पोर्टल खोलकर इस काम में अग्रणी हैं.

Advertisement

बता दें, 'जवान' रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई