जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से पहले फ्रांस की एक एक्ट्रेस को किया था प्रपोज, बड़ा मजेदार है किस्सा

जावेद अख्तर हाल ही में साइरस ब्रोचा से बातचीत कर रहे थे. इंटरव्यू में उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 'हाथी मेरे साथी' की स्क्रिप्ट पर चर्चा करने के लिए उनकी फिल्म त्याग के सेट पर जाने के दिनों की यादें ताजा कीं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

लीजेंड्री लेखक और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर और एक्ट्रेस शबाना आजमी बॉलीवुड के आइडल कपल्स में से एक हैं. इस कपल की शादी को 39 साल हो गए हैं. शबाना आजमी से शादी करने से पहले उनकी शादी हनी ईरानी से हुई थी. उनके साथ ये शादी 13 साल तक चली. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने एक फ्रेंच महिला जोसैन को शादी के लिए प्रपोज किया था. जोसैन से उनकी मुलाकात 1977 में रिलीज हुई राजेश खन्ना की फिल्म 'त्याग' के सेट पर हुई थी.

एक फ्रेंच लड़की को शादी के लिए किया था प्रपोज

जावेद अख्तर हाल ही में साइरस ब्रोचा से बातचीत कर रहे थे. इंटरव्यू में उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 'हाथी मेरे साथी' की स्क्रिप्ट पर चर्चा करने के लिए उनके त्याग के सेट पर जाने के दिनों की यादें ताजा कीं. यहीं पर एक और राज खुल गया. त्याग के सेट के बाद वो जोसैन से फिल्म अंदाज के सेट पर हुई. उनके मुताबिक वह वहां कास्ट में बैकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं. जावेद अख्तर ने कहा, “कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे लाइफ हमारे लिए कुछ ऑर्गेनाइज कर रही है. हम दोस्त बन गए और उसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ ताज महल होटल के पीछे रेक्स होटल में रहती हैं. उन्होंने मुझसे शूटिंग के बाद मिलने के लिए कहा, मैं उनसे मिलने गया. उन्होंने मुझे दूसरे दोस्तों से मिलवाया और हम अच्छे दोस्त बन गये. कुछ दिनों के बाद उसके सभी साथी लड़के-लड़कियां वापस जा रहे थे लेकिन वह वहीं रुक गई”.

एक दिन अख्तर साहब ने सीधे जोसैन से कह दिया, 'या तो वापस चली जाओ या मुझसे शादी कर लो'. इस पर उन्होंने कहा, मैं वापस चली जाउंगी लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं. इस पर मैंने कहा, उसकी चिंता मत करो. इसके बाद उन्होंने अपने जोड़े हुए पैसों से जोसैन के लिए टिकट खरीदा और वह वापस लौट गई.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि जोसैन ने जाने के बाद उन्हें एक चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे सके और चिट्ठी भी खो गई. इसके साथ उन्होंने जोसैन ने उनके साथ कॉन्टैक्ट में रहने का मौका भी खो दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anti Naxal Operation: Narayanpur-Dantewada Border पर नक्सलियों का सफाया, शाह-साय के बीच हुई ये बात