अफगानिस्तान के हालात पर जावेद अख्तर को आया गुस्सा, बोले- पश्चिमी देशों पर शर्म आती है जो...

जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है, 'अमेरिका किस तरह की महाशक्ति है कि वह तालिबान नामक इन बर्बर लोगों को खत्म नहीं कर सका...'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अफगानिस्तान के हालात पर जावेद अख्तर का ट्वीट
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है. सोशल मीडिया पर तालिबान के हालात को लेकर कई तरह की फोटो और वीडियो रिलीज हो रहे हैं. यही नहीं, अफगानिस्तान के भारी संख्या में लोग देश को छोड़कर अपने लिए सुरक्षित आसरे की तलाश में हैं. यही नहीं, अफगानिस्तान के इन हालात पर बॉलीवुड से भी लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर लेखक और सोशल मीडिया पर सामाजिक सरोकारों पर अपनी आवाज बुलंद करने वाले जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया है. जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे को लेकर महाशक्ति अमेरिका और पश्चिमी देशों पर अपना गुस्सा निकाला है. 

जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान पर यूं किया ट्वीट
जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है, 'अमेरिका किस तरह की महाशक्ति है कि वह तालिबान नामक इन बर्बर लोगों को खत्म नहीं कर सका. यह कैसी दुनिया है जिसने अफगानी महिलाओं को इन कट्टरपंथियों की दया पर छोड़ दिया है. उन सभी पश्चिमी देशों पर शर्म आती है जो मानवाधिकारों के रक्षक होने का दावा करते हैं.' इस तरह जावेद अख्तर के ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है और इस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं. वहीं, इस बीच खबर आई है कि स्पेशल एयरफोर्स फ्लाइट के जरिये अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के कर्मी स्वदेश आ रहे हैं. दरअसल, अफगानिस्तान में एयरस्पेस दोबारा खोले जाने के बाद से भारत अपने नागरिकों और अन्य लोगों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका