कल्कि 2898एडी के शोर में रिलीज हुई थी ये पंजाबी फिल्म, आ चुके हैं तीन पार्ट, अब कमाई के मामले में बजट से 6 गुना की कमाई

Jatt and Juliet 3 Vs Kalki 2898AD: 27 जून को रिलीज हुई प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898एडी की चर्चा इन दिनों हर तरफ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jatt and Juliet 3 Vs Kalki 2898AD कल्कि 2898एडी को टक्कर दे रही जट्ट एंड जूलिएट 3
नई दिल्ली:

Jatt and Juliet 3 Box Office Day 7: 27 जून को रिलीज हुई प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898एडी की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. जहां फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं भारत में कमाई 400 करोड़ कमाई करने से कुछ ही दूर है. लेकिन बजट के मामले में अभी भी फिल्म को सुपरहिट कहना मुश्किल है. लेकिन इसी दिन रिलीज हुई एक फिल्म ऐसी है, जिसने बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई दुनियाभर में कमाकर सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. इतना ही नहीं इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में आया था और 27 जून 2024 को तीसरा पार्ट रिलीज हुआ है. इससे तो आप समझ ही गए होंगे कि यह फिल्म पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस नीरू बाजवा की जट्ट एंड जूलिएट 3 है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार जट्ट एंड जूलिएट 3 ने सात दिनों में भारत में 21.8 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 60.5 करोड़ पार हो चुका है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इस पंजाबी फिल्म का बजट केवल 10 करोड़ है, जिसके चलते बजट तो कब का मेकर्स को हासिल हो चुका है. वहीं छह गुना मुनाफा भी मिल चुका है. 

Advertisement

सात दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.6 करोड़, तीसरे दिन 4.15 करोड़, चौथे दिन 5.35 करोड़, छठे दिन 1.65 करोड़ और सातवें दिन 1.50 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है. वहीं दूसरे वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो जट्ट एंड जूलिएट के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं. इसमें पहला 29 जून 2012 में रिलीज हुआ था. वहीं दूसरा पार्ट साल 2012 में आया था. वहीं तीसरा 2024 में रिलीज हुआ है. इन तीनों ही पार्ट्स को पसंद किया जा रहा है. जबकि पहले दो भागों को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर जट्ट एंड जूलिएट के तीनों भागों को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. जबकि प्रोड्यूसर दर्शन सिंह ग्रेवाल और गुणबीर सिंह सिद्धू हैं.    

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग फिर बढ़ाएगा Salary, Pension | NDTV Xplainer | Fitment Factor