कल्कि 2898 एडी के साथ टकराई थी ये पंजाबी फिल्म, दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ कि बना डाला रिकॉर्ड

Jatt & Juliet 3 Box Office Collection: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की इस पंजाबी फिल्म ने कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जट्ट एंड जूलियट 3 बॉक्स ऑफिस
नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री एक ऐतिहासिक पल का जश्न मना रही है क्योंकि दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. रोमांटिक कॉमेडी को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड और पांचवें हफ्ते की शुरुआत में 107.51 करोड़ की शानदार कमाई की है जो किसी पंजाबी फिल्म की दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई है. पिछले रिकॉर्ड तोड़ने के साथ इस कमाल की सफलता ने पंजाबी इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है! 

जगदीप सिद्धू की लिखी और डायरेक्ट की गई इस फिल्म और व्हाइट हिल स्टूडियो, स्पीड रिकॉर्ड्स और स्टोरीटाइम प्रोडक्शंस के बैनर तले आई जट्ट एंड जूलियट 3 कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का एक बेहतरीन मिक्स है जो इसे सभी उम्र के दर्शकों के लिए जरूर देखने लायक बनाता है. फिल्म की रफ्तार धीमी होने का कोई इशारा नहीं दिख रहा है और आने वाले हफ्तों में यह बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.

इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा लीड रोल में हैं. इस जोड़ी ने फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में भी वही रंग जमा दिया. दिलजीत और नीरू की बॉन्डिंग देखने वाली है. इस फिल्म की कमाई ने एक स्टैंडर्ड सेट किया है और दिखा दिया है कि बॉलीवुड के सामने पंजाबी फिल्मों के रंग भी कम तेज नहीं हैं. इससे पहले गिप्पा ग्रेवाल की कैरी ऑन जट्टा 3 भी काफी पंसद की गई थी और इस फिल्म को भी पसंद किया गया था.

Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA