कल्कि 2898एडी को छोड़िए बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ रही ये पंजाबी फिल्म, 4 दिनों में बजट तो वसूल ही लिया कमाई भी है ताबड़तोड़

Jatt & Juliet 3 Box Office Collection Day 4: कल्कि 2898एडी ने भले ही कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ा है. लेकिन 27 जून को साथ में रिलीज हुई जट्ट एंड जूलिएट ने चार दिनों में बजट के मामले में बिग बजट मूवी को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jatt & Juliet 3 Box Office Collection Day 4 जट्ट एंड जूलिएट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
नई दिल्ली:

Jatt & Juliet 3 Box Office Collection Day 4: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898एडी 27 जून को रिलीज हो चुकी है, जिसका आंकड़ा चार दिनों में 400 करोड़ पार हो गया है. हालांकि अभी भी फिल्म बजट की कमाई हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई है. लेकिन इन सबके बीच दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जट्ट एंड जूलिएट 3 ने अपनी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. फिल्म ने ना केवल बजट हासिल कर लिया है. बल्कि बजट से तीन गुना कलेक्शन केवल चार दिनों में हासिल कर लिया है, जिसे सुनकर कल्कि के फैंस को निराशा हो सकती है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, जट्ट एंड जूलिएट 3 ने पहले दिन 3.5 करोड़ की कमाई हासिल की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 3.6 करोड़ तक जा पहुंचा है. तीसरे दिन कमाई 4.15 करोड़ तक जा पहुंची. इसके बाद रविवार यानी चौथे दिन आंकड़ा 5.50 करोड़ तक रहा. इसके चलते भारत में कमाई 16.75 करोड़ तक हुई. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 34.25 करोड़ से ज्यादा रहा, जो कि 10 करोड़ के बजट से तीन गुना ज्यादा है. 

कल्कि 2898एडी की बात करें तो पहले वीकेंड पर भारत में फिल्म ने 302.4 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ पार हो गया है, जो कि देखने लायक है. वहीं 600 करोड़ का बिग बजट हासिल करने में प्रभास की फिल्म कुछ ही दूर है.  

Advertisement

जट्ट एंड जूलिएट 3 की बात करें तो यह  पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म है, जिसके राइटर-डायरेक्टर जगदीप सिद्धू हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में बलविंदर सिंह, दिनेश औलक, गुनबीर सिंगह सिद्धू, मनमोर्ड सिंह सिद्धू और खुद दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं. इस पंजाबी फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, जैस्मीन बाजवा, राणा रणबीर, बीएन शर्मा, नासिन चिनयोति, अकरम उदास, और हरदीप गिल मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म के लिरिस्ट जानी और सागर हैं जबकि इसका म्यूजिक बनी ने दिया है.  

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर बनी Documentary पर Delhi Police ने लगाई रोक | AAP | BJP