राज कपूर के इकलौते भांजे ने ऋषि कपूर की फिल्म से किया था डेब्यू, ऐश्वर्या और अक्षय के साथ किया था स्क्रीन स्पेस शेयर

राज कपूर के सगे भांजे ने उनके बेटे ऋषि कपूर की इस पहली और आखिरी फिल्म में काम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राज कपूर के भांजे ने ऋषि कपूर की इस फिल्म से किया था डेब्यू
नई दिल्ली:

Jatin Prithvi Raj Kapoor: हिंदी सिनेमा के कपूर खानदान के बारे में तो आप जानते ही होंगे. इनमें सबसे पहले पृथ्वीराज कपूर, फिर इनके तीनों बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने अभिनय की विरासत संभाली. शम्मी और शशि के बच्चे बॉलीवुड में फ्लॉप रहे, लेकिन राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने खूब नाम कमाया. अब रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान को आगे बढ़ा रहे है, लेकिन क्या आपको पता है कि कपूर फैमिली के कई रिश्तेदार भी हैं, जो पर्दे पर तो काम कर रहे हैं, लेकिन लोगों का उन पर ध्यान नहीं जाता है. इनमें से एक नाम है जतिन पृथ्वीराज कपूर, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी पर भी खूब काम किया है.

कपूर खानदान के छिपा हुआ सितारा
जतिन पृथ्वीराज कपूर 90 के दशक से सिनेमा की दुनिया में एक्टिव हैं. वह राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर के सगे भांजे हैं. जतिन आज भी एक्टिंग में सक्रिय हैं और फिलहाल वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं. वह कपूर खानदान और फिल्मी दुनिया से जुड़ी दिलचस्प कहानियों के बारे में बताते रहते हैं. पिछली बार उन्होंने कपूर खानदान की वो 90 साल पुरानी तस्वीर दिखाई थी, जिसमें उनकी मां उर्मिला कपूर अपने भाई राज कपूर, शम्मी कपूर और मां के साथ बैठी हुई थीं. अब एक्टर अपनी नई कहानी में एक और तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें वह एक्टर अक्षय खन्ना के साथ दिख रहे हैं.

कब है की यह फोटो?

जतिन ने बताया है कि उनके ममेरे भाई ऋषि कपूर ने अपनी पहली फिल्म आ अब लौट चलें में उन्हें भी कास्ट किया था. फिल्म की लीड स्टार्स अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय थीं. आ अब लौट चलें 22 जनवरी 1999 में रिलीज हुई थी और यह एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसमें जतिन ने बतौर एक्टर काम किया था. जतिन ने फिल्म रोहन (अक्षय खन्ना) के दोस्त रंजीत कपूर का कैरेक्टर प्ले किया था, जो अपने दोस्त को लाइफ में क्या करना है क्या नहीं और अच्छे-बुरे के बारे में समझाता है. उन्होंने बताया कि रंजीत कपूर का किरदार मददगार और हंसमुख इंसान का था, जो विदेश में जाकर बदल जाता है. फिल्म खास चली नहीं और इसके बाद ऋषि ने फिर कभी कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top 100 Headline: Air India Plane Crash | Ahmedabad | Eknath Shinde | Shiv Sena | Sanjay Gaikwad