रेड बॉडीकॉन ड्रेस में जैस्मिन भसीन का लेटेस्ट लुक देख कर फैंस के उड़े होश- बोले सबसे हसीन

जैस्मिन भसीन का रेड वेलवेट केक लुक इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. जैस्मिन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं जिन्हें देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रेड ड्रेस में जैस्मिन भसीन की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

जैस्मिन भसीन  टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टनिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जैस्मिन की खूबसूरती के साथ-साथ फैंस उनके इनोसेंस और क्यूटनेस के भी दीवाने हैं. जैस्मिन बिग बॉस सीजन 14 की वन ऑफ द मोस्ट स्ट्रांगेस्ट कंटेस्टेंट्स में से एक थीं.  बिग बॉस के घर में जैस्मिन को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला. यही वजह है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जैस्मिन की पॉपुलेरिटी लगातार बढ़ती चली गई. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जैस्मिन एक ट्रू फैशनिष्टा हैं और अक्सर अपने स्टाइलिश अवतार से फैंस को घायल कर देती हैं. वैसे तो जैस्मिन इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही अटायर में कमाल लगती हैं लेकिन इन दिनों उनका रेड वेलवेट केक अवतार सुर्खियां बटोर रहा है.

रेड वेलवेट केक बनीं जैस्मिन भसीन 

 जैस्मिन भसीन और अली गोनी एक दूसरे से जल्द शादी करने जा रहे हैं. इन दिनों इस खबर ने सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रखी है. इस बीच जैस्मिन भसीन का रेड वेलवेट केक लुक इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. जैस्मिन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं जिन्हें देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं. इन तस्वीरों में जैस्मिन रेड कलर की शार्ट ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं. अपनी हर एक तस्वीर में जैस्मिन बला की खूबसूरत दिख रही हैं. पहली तस्वीर में जहां वो कैमरे पर देखते हुए किलिंग पोज दे रही हैं वहीं दूसरी तस्वीर में जैस्मिन के घुंघराले बाल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. तीसरी तस्वीर में जैस्मिन की उड़ती हुई ज़ुल्फ़ें और फ्लालेस ब्यूटी फैंस का दिल चुरा रही हैं. इन सभी फोटोज़ में जैस्मिन बहुत ही ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही है.

फैंस बोले-जैस्मिन भसीन सबसे हसीन 

  इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते  हुए जैस्मिन भसीन ने कैप्शन में लिखा, 'रेड वेलवेट केक'. यकीनन इन तस्वीरों में जैस्मिन रेड वेलवेट केक की तरह अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह जैस्मिन के इन तस्वीरों पर भी फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 1 फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, उफ्फ्फ हाय गर्मी तो दूसरे ने लिखा, जैस्मीन भसीन सबसे हसीन. आपको बता दें कि जैस्मिन जल्द ही पंजाबी फिल्म हनीमून में नजर आने वाली हैं. दिवा ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के शो टशन-ए-इश्क से की, जहाँ उन्होंने ट्विंकल तनेजा की भूमिका निभाई. बाद में,  उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में लीड रोल निभाया. 

Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Florida University Shooting | Russia Ukraine War | Israel Hamas War