जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) वैसे तो टीवी की नंबर वन एक्ट्रेस हैं, लेकिन बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के बाद से वे लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. खासकर अली गोनी (Aly Goni) के साथ अपने रिश्ते को लेकर जैस्मिन खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अली संग अपना रिश्ता जगजाहिर करने के बाद जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) सोशल मीडिया पर आये दिन उनके साथ तस्वीरें-वीडियोज शेयर कर रही हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जैस्मिन ने एक बार फिर अली के साथ अपना एक क्यूट वीडियो शेयर किया है.
बिग बॉस 14 के दौरान दोस्ती से प्यार में तब्दील हुआ जैस्मिन-अली का रिश्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में इस जोड़ी को फैंस से भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है. जैस्मिन (Jasmin Bhasin) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे अली के साथ नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट गाने ‘मरजानेया (Marjaneya)' पर एक्ट करती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए जैस्मिन ने रुबीना-अभिनय को टैग करते हुए उन्हें गाना हिट होने के लिए बधाई भी दी है.
जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो पर अभी तक 75 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फैंस इस प्यारे से वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें, ‘मरजानेया' नेहा कक्कड़ का लेटेस्ट गाना है, जो कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ हुआ है. इस गाने में रुबीना-अभिनव की जोड़ी दिखाई दी है. गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.