इस एक्टर पर नौ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप, सफाई देते हुए दावों से किया इनकार

हॉलीवुड एक्टर जेरेड लेटो पर कई महिलाओं द्वारा यौन दुराचार के आरोप लगाए गए हैं, जिस पर उन्होंने सफाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हॉलीवुड एक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप
नई दिल्ली:

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जारेड लेटो पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नौ महिलाओं का कहना है कि अभिनेता ने उनके साथ अश्लील व्यवहार किया है. 'पीपल' नामक पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, "कुछ महिलाओं का दावा है कि उत्पीड़न के वक्त वे नाबालिग थीं. उनके साथ यौन उत्पीड़न लंबे समय तक चलता रहा." 'एयर मेल' ने अपनी रिपोर्ट में इन महिलाओं के इंटरव्यू को प्रकाशित किया. एक महिला ने बताया, "यह बात लंबे समय से सबको पता थी," जारेड लेटो पर आरोप है कि उन्होंने एक 16 साल की लड़की से यौन संबंधी सवाल पूछे, एक 17 साल की लड़की के सामने बिना कपड़ों के आए और एक 18 साल की लड़की का हाथ गलत तरीके से अपने शरीर पर रखवाया.

'पीपल' पत्रिका के अनुसार, 'एयर मेल' को दिए गए एक बयान में अभिनेता लेटो के प्रतिनिधि ने सभी आरोपों को साफ तौर पर झूठा बताया और इनकार किया. रिपोर्ट में शामिल आरोपों में मॉडल लॉरा ला रू का आरोप भी शामिल है. उन्होंने बताया कि 2008 में, जब वह 16 साल की थीं, तब एनिमल राइट्स कार्यक्रम को लेकर लेटो से उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने ईमेल के जरिए भी बात की थी. इसके बाद लेटो ने उन्हें अपने स्टूडियो आने का न्योता दिया.

लॉरा ला रू ने बताया कि वह अप्रैल 2009 में लेटो के स्टूडियो गई थीं, जहां उनके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ हुई. इस पर लेटो के प्रतिनिधि ने 'एयर मेल' को बताया कि उनके बीच हुई बातचीत में कुछ भी गलत या अश्लील नहीं था. लॉरा ला रू ने बाद में खुद लेटो की पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए आवेदन किया था, जो यह दिखाता है कि उनके बीच कुछ अनुचित नहीं था. 
वहीं लॉरा ला रू ने इस बात से साफ इनकार किया कि उन्होंने लेटो की पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए आवेदन किया था. उन्होंने 'एयर मेल' को बताया कि जब वह 17 साल की थीं, तब एक बार लेटो उनके सामने बिना कपड़ों के बाहर आ गए, जैसे यह कोई आम बात हो. उन्होंने कहा, "मैंने उस वक्त सोचा शायद बड़े आदमी ऐसे ही होते हैं."

Advertisement

एक अन्य महिला ने दावा किया कि 2008 में लेटो ने लॉस एंजेलिस के एक कैफे में उनसे संपर्क किया और उनका फोन नंबर लिया. उस वक्त उनकी उम्र 16 साल थी. कुछ दिन बाद, लेटो ने आधी रात को उनके घर फोन किया. उनकी आवाज इतनी अजीब थी कि समझ ही नहीं आया कि लेटो नशे में थे या नहीं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: 'राजनीति के कूड़ेदान में....', Thackeray पर ऐसे गरजे Manoj Tiwari