पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने गाया तेलुगु जगरगंडी, राम चरण और कियारा आडवाणी का ये गाना सुनकर आ जाएगा मजा

'गेम चेंजर' के गाने जरागंडी का म्यूजिक बहुत ही धमाकेदार है. गाने में कियारा आडवाणी और राम चरण की केमिस्ट्री शानदार है. इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म प्रॉमिसिंग हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामचरण और कियारा आडवाणी
नई दिल्ली:

राम चरण 27 मार्च को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने इस खास दिन की शुरुआत साउथ सुपरस्टार ने राम चरण अपनी पत्नी उपासना और बेटी संग तिरुपति बालाजी के दर्शन के साथ की. पिछले कुछ दिनों से रामचरण अपनी आने वाली फिल्में RC16 और RC17 के अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में हैं. RC16 में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी और RC17 की एक्ट्रेस अभी फाइनल नहीं है. इसके अलावा राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ गेमचेंजर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं और फाइनली अब फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया है. इसमें राम चरण और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है. जरागंडी नाम से आया गाना ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि इसके बोल काफी कैची हैं.
  
राम चरण और कियारा इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं. तेलुगु पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला गाना राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है. इससे खास और क्या हो सकता था. इस गाने को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है. 'जरागंडी' गाने में कियारा आडवाणी और राम चरण के डांस मूव्स को देखकर आप भी अपनी जगह पर खड़े-खड़े डांस करने लगेंगे.

'गेम चेंजर' के गाने का म्यूजिक बहुत ही धमाकेदार है. गाने में कियारा आडवाणी और राम चरण की केमिस्ट्री शानदार है. इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म प्रॉमिसिंग हो सकती है. गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं और सिंगर दलेर मेहंदी और सहिति चगंटी ने शानदार गाने को अपनी आवाज दी है. यह गाना काफी धूम मचा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया