जाह्नवी कपूर का 'गुडलक जेरी' में दिखेगा अनोखा अंदाज, इस भाषा में बात करती आएंगी नजर

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुडलक जेरी’ 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वह बिहार की बोली बोलती नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जाह्नवी कपूर 'गुडलक जेरी' में इस अंदाज में आएंगी नजर
नई दिल्ली:

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुडलक जेरी' 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. जेरी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई, फिल्म उसके संघर्षों को एक साथ रखती है क्योंकि वह अपनी बीमार मां को बचाने के लिए आगे बढ़ती जाती है. लेकिन उसका रास्ता इस सफर में उतार-चढ़ाव से भरा रहता है और इस सफर में कॉमेडी के कई मौके भी देखने को मिलेंगे. फिल्म में जाह्नवी कपूर, दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह नजर आएंगे. जाह्नवी कपूर भारत के एक छोटे से शहर की साधारण लड़की जेरी की भूमिका निभा रही हैं, जिस शहर का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया, उसकी इस भूमिका के लिए बोली को समझना महत्वपूर्ण था और उन्होंने कुछ इस तरह किया. 

गुडलक जेरी के लिए अपनी तैयारी पर जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘मैंने बिहारी बोली के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण लिया. हमारे पास गणेश सर और मिस्टर विनोद नाम के कुछ कोच थे. हमने एक वर्कशॉप में भाग लिया और उन सभी गीतों को सुना, उन्होंने मुझसे ऐसा अभ्यास भी करवाया जिसमें वह मुझे प्रशिक्षण के एक भाग के रूप में बिहारी गालियां कहलवाते थे. पूरी प्रक्रिया बहुत मजेदार थी. मैं अपने देश के उस वर्ग के वाक्य-विन्यास को जानने के लिए बहुत आभारी हूं.'

Advertisement

‘गुडलक जेरी' सिद्धार्थ सेन द्वारा निर्देशित और आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस, लाइका प्रोडक्शंस और महावीर जैन द्वारा निर्मित फिल्म है,
 

Advertisement

VIDEO: "मैं नहीं जानती थी मिताली राज भरतनाट्यम डांसर थीं": तापसी पन्नू

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे