जाह्नवी कपूर की उलझ 2 अगस्त को होगी रिलीज, युवा डिप्लोमैट की है कहानी

जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ की रिलीज डेट आ गई है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर को एकदम अलग अंदाज में देखा जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाह्नवी कपूर की फिल्म है उलझ
नई दिल्ली:

जाह्ववी कपूर की अगली फिल्म उलझ की रिलीज डेट आ गई है. कुछ दिन पहले ही जाह्नवी कपूर की मिस्टर और मिसेज माही फिल्म रिलीज हुई थी. उलझ में  जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू है मुख्य भूमिका में, फिल्म  2 अगस्त को होगी सिनेमाघरों में रिलीज. निर्माता फिलहाल फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा कर रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर को एकदम हटकर किरदार निभाते हुए देखा जा सकेगा. उलझ एक युवा डिप्लोमैट, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म इस अधिकारी के करियर और निजी जीवन में आने वाली चुनौतियों और जटिलताओं को दर्शाती है.

अपने मनोरंजक टीजर से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए, जान्हवी कपूर ने एक पावर पैक्ड एक्टिंग की है. यह कैरेक्टर उनके चरित्र के विभिन्न पहलुओं को उजागर करता है. इस फिल्म में आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी सहित कई दमदार कलाकार हैं.  ये फिल्म टैलेंटेड परवेज शेख और सुधांशु सरिया द्वारा लिखित और अतीका चौहान के डायलाग्स से लैस उलझ एक विचारोत्तेजक और आकर्षक सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है. 

Advertisement

आर्चीज के स्टार किड्स एक बार जरूर देखें आमिर खान के बेटे की महाराज, जुनैद खान को देख सीख लेंगे एक्टिंग की एबीसी
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध