जान्हवी कपूर ने रैंप पर किया ऐसा वॉक होने लगीं ट्रोल, लाइमलाइट ले गई पीछे चल रही मॉडल, लोग बोले- कुछ तो सीख लेती

जान्हवी कपूर हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर उतरीं, लेकिन उनके वॉक से ज्यादा चर्चा में कोई और आ गई. दरअसल, उनके पीछे चल रही मॉडल की चाल ने फैंस को इतना इम्प्रेस किया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जान्हवी कपूर का रैंप वॉक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर उतरीं, लेकिन उनके वॉक से ज्यादा चर्चा में कोई और आ गई. दरअसल, उनके पीछे चल रही मॉडल की चाल ने फैंस को इतना इम्प्रेस किया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ कर दी, जबकि जान्हवी के वॉक को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. इस फैशन शो में जान्हवी कपूर ने मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया. उन्होंने ब्लैक बांधनी बॉडीकॉन ड्रेस के साथ एक लंबा ब्लैक कोट पहना हुआ था.

रैंप पर आते ही जान्हवी ने कोट हटाकर स्टाइलिश अंदाज में पोज दिया और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ वॉक किया. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन इस दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब दर्शकों की नजरें उनके पीछे चल रही मॉडल पर टिक गईं.

मॉडल पर टिकी लोगों की नजरें

रैंप वॉक के वायरल वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले. कुछ यूजर्स ने कहा कि जान्हवी कपूर की चाल में मॉडल्स जैसी ग्रेस नहीं थी, वहीं कुछ ने यह भी पूछा कि जब प्रोफेशनल मॉडल्स हैं तो अभिनेत्रियों को इस काम की जरूरत क्यों है? एक यूजर ने लिखा, "जान्हवी सुंदर हैं, लेकिन उनके पीछे वाली मॉडल की वॉक बहुत ज्यादा अच्छी थी". वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "ना एक्टिंग आती है, ना मॉडलिंग, फिर भी फिल्म स्टार!".

Advertisement
Advertisement

फैंस ने किया सपोर्ट 

हालांकि, जान्हवी के समर्थन में भी कई लोग आए. एक फैन ने उनकी तुलना पुराने दौर की सुपरस्टार्स से करते हुए लिखा, "आखिरकार हमें एक ऐसी एक्ट्रेस मिली है जो ग्लैमर और स्टाइल का पूरा पैकेज है". वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "उनका आत्मविश्वास और स्टाइल कमाल का था".

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अभिनेत्रियों के रैंप वॉक पर इस तरह की प्रतिक्रिया आई हो. अक्सर फैशन शो में जब बॉलीवुड सितारे नजर आते हैं, तो उनके वॉक की तुलना प्रोफेशनल मॉडल्स से की जाती है. जान्हवी कपूर के मामले में भी यही हुआ, लेकिन इस बार सेंटर ऑफ अट्रेक्शन कोई और बन गई. 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Anurag Thakur ने घोटाले में लिया नाम तो 'Pushpa' स्टाइल में Kharge ने किया पलटवार |