जान्हवी कपूर का स्पेशल टैलेंट देख कर हैरान हुए फैंस, एक्ट्रेस ने यूं पलट दी अपनी टंग

जान्हवी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस टैलेंट को दिखाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो में देखिए जाह्नवी का स्पेशल टैलेंट
नई दिल्ली:

जान्हवी कपूर बेहद टैलेंटेड हैं और कम उम्र में उन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया है, लेकिन उनमें एक अलग टैलेंट भी है जो कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस टैलेंट को दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को यूजर्स ने काफी पसंद किया है. यह वीडियो कुछ समय पहले एक क्विज शो की है. इस मौके पर उऩके साथ सारा अली खान  और सिंह भी हैं.

 रणवीर सारा और जान्हवी को कुछ अलग टैलेंट दिखाने के लिए कहते हैं,तब जाह्नवी अपनी टंग को पूरी तरह से घुमा देने वाली टैलेंट को दिखाती हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जान्हवी ने अपनी अपनी टंग को  पूरे 360 ° तक घुमाया है. उनके इस टैलेंट पर हर कोई हैरान रह गया. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी जल्द करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं, इसके साथ ही वरुण धवन के साथ रणभूमि में भी वह दिखेंगी. वहीं उनकी एक और फिल्म गुड लक जेरी भी इस साल रिलीज होने वाली है. 

इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Sanjay Dutt, Atiq Ahmed और Ajmal Kasab को कैद रखने वाली सख्त Jailer Swathi Sathe हुईं रिटायर