कितनी पागल हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और उनकी गैंग, इस मजेदार वीडियो में मिल जाएगा जवाब

इस वीडियो में जान्हवी ने 1967 की फिल्म 'अनीता' से मनोज कुमार और साधना के पॉपुलर डायलॉग 'कितना पागल' को बेहद फनी अंदाज में रीक्रिएट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जान्हवी कपूर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री की यंग और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी एक्टिंग और शानदार लुक से इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. जान्हवी का नाम सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेसेस में शुमार है और वो अक्सर अपने फैंस के लिए एडोरेबल तस्वीरें और एंटरटेनिंग वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. दीवा ने हाल ही में एक और इंस्टाग्राम पोस्ट फैंस के साथ साझा किया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. जान्हवी का यह वीडियो आपको फिल्म 'अनीता' के मनोज कुमार और साधना की याद दिला देगा. चलिए आपको भी दिखाते हैं जान्हवी कपूर और उनकी गैंग का जबरदस्त फनी वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है.

इस वीडियो में जान्हवी ने 1967 की फिल्म 'अनीता' से मनोज कुमार और साधना के पॉपुलर डायलॉग 'कितना पागल' को बेहद फनी अंदाज में रीक्रिएट किया है. इस वीडियो में जान्हवी एक वैनिटी वैन में बैठी हुई डायलॉग की नकल उतारती नज़र आ ही हैं और उनके एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. जान्हवी ने इस वीडियो में इतने मजेदार एक्सप्रेशंस दिए हैं कि आप उनसे अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे. पेस्टल यलो कलर की कुर्ती में जान्हवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो में जान्हवी के साथ उनकी पूरी गैंग नजर आ रही है, जो अपनी मस्ती और मजेदार अंदाज से वीडियो को और भी ज्यादा फनी बना रहे हैं.

Advertisement

जान्हवी कपूर के इस जबरदस्त वीडियो को इंसटैंटबॉलिवुड के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हाउ मच वैरी मच पागल'. सोशल मीडिया पर जान्हवी के इस मजेदार वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और रेड हार्ट और हॉट ईमोजी के साथ उन पर प्यार बरसा रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर इन दिनों राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने हाल ही में राजस्थान के जगत शिरोमणि मंदिर से अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें पोस्ट की थीं. जान्हवी की पहली फिल्म धड़क की शूटिंग भी इसी लोकेशन पर की गई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Adil Hussain ने ही की पहलगाम आतंकियों की मदद, देखें उसका काला चिट्ठा