बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, इंडस्ट्री में 'धड़क' फिल्म से डेब्यू करने के बाद वे फैंस की पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं. इतना ही नहीं जाह्नवी आए दिनों अपनी कूल और स्टाइलिश पोस्ट को लेकर आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं. फिल्हाल तो हाल ही में जाह्नवी ने अपनी राजस्थान से कुछ वीडियो और फोटो शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं.
दरअसल जाह्नवी कपूर हाल ही में राजस्थान गई हुई हैं जहां उन्होंने 40 घंटे बिताए. और इन 40 घंटों में उन्होंने जमकर मस्ती की. हाल ही में शेयर की गई तस्वीर और वीडियो में देखा जा सकता है कि वे किसी फोर्ट के बाहर नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने खाने की थाली की तस्वीर भी शेयर की है. जो पूरी भरी हुआ है. इस तस्वीर को देख उनके एक फैन ने कहा- ओहो कितने दिनों की भूखी हो आप, तो वहीं दूसरे फैन ने कहा सो क्यूट.
जाह्नवी कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा और राज कुमार राव नजर आए थे. वहीं आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे अब 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी. यह फिल्म दोस्ताना की सीक्वल है. इसके अलावा वे 'गुड लक जेरी' को लेकर भी बिजी चल रही हैं.