Janhvi Kapoor ने पूल किनारे बैठ करवाया फोटोशूट, फोटो में फ्रेंड्स के साथ चिल करती आईं नजर

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने और अपने दो दोस्तों के साथ तस्वीरें साझा की हैं. शेयर की गई पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर ब्लैक कलर की मोनोकॉन पहने पूल किनारे बैठी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Janhvi Kapoor ने पूल किनारे बैठ करवाया फोटोशूट
नई दिल्ली:

बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, इंडस्ट्री में 'धड़क' फिल्म से कदम रखने के बाद वे फैंस की पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं. इतना ही नहीं जाह्नवी आए दिनों अपनी कूल और स्टाइलिश पोस्ट को लेकर आए दिनों लाइमलाइट में आ जाती हैं. वहीं हाल ही में Janhvi Kapoor ने पूल साइड कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में जाह्नवी का अंदाज और स्टाइल फैंस को कमेंट करने पर मजबूर कर रहा है. बीते दिनों जाह्नवी ने येलो बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी वहीं अब जाह्नवी का इस स्विमवियर में तस्वीरें शेयर करना फैंस का दिल जीत रहा है. 

दोस्तों साथ शेयर की तस्वीर
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने और अपने दो दोस्तों के साथ तस्वीरें साझा की हैं. शेयर की गई पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि Janhvi Kapoor ब्लैक कलर की मोनोकॉन पहने पूल किनारे बैठी हैं. उनका ये स्टाइलिश अंदाज इंटरनेट पर छा गया है. वहीं दूसरी तस्वीरों में वे अपने दोस्तों के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- सुपर कूल, वहीं दूसरे ने लिखा- क्या बात है मैडम.

Advertisement

बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं जाह्नवी कपूर
Janhvi Kapoor के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा और राज कुमार राव नजर आए थे. वहीं आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे अब 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी. यह फिल्म दोस्ताना की सीक्वल है. इसके अलावा वे 'गुड लक जेरी' को लेकर भी बिजी चल रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा