जान्हवी कपूर ने अपनी फिल्म ‘मिली’ के टेलीविजन प्रीमियर से पहले सभी पिताओं के लिए लिखा भावुक पोस्ट

हर किसी का एक हीरो होता है. कुछ के लिए वह एक ऑन-स्क्रीन किरदार हो सकता है, कुछ के लिए वह वास्तविक जीवन के अरबपति हो सकते है, लेकिन कुछ के लिए वह हमेशा उनके पिता रहेंगे. एक पिता, जो हमेशा आपको राह दिखाते है और आपकी सुरक्षा करते है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जान्हवी कपूर पोस्ट
नई दिल्ली:

हर किसी का एक हीरो होता है. कुछ के लिए वह एक ऑन-स्क्रीन किरदार हो सकता है, कुछ के लिए वह वास्तविक जीवन के अरबपति हो सकते है, लेकिन कुछ के लिए वह हमेशा उनके पिता रहेंगे. एक पिता, जो हमेशा आपको राह दिखाते है और आपकी सुरक्षा करते है.

इस फादर्स डे पर, जान्हवी कपूर ने अपनी फिल्म ‘मिली' के अपने अनुभव को याद किया. उसमें पिता और बेटी का दिल को छू लेने वाला रिश्ता देखने मिलता है और साथही में उसमें बेटियों का साहसी रुप भी दिखाया गया है. अपनें बच्चों के लिए जो कुछ भी वे करते हैं उसके लिए धन्यवाद देते हुए जान्हवी ने सभी पिताओं के लिए एक हार्दिक नोट लिखा है. ‘मिली' का प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर शनिवार, 24 जून को रात 9 बजे होगा. देखें 24 जून को रात 9 बजे ‘मिली' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर.

आदिपुरुष में फेल हुआ मनोज का 'मुंतशिर' एक्सपेरिमेंट

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session में Opposition किन मुद्दों पर करेगा घेराबंदी? | Khabron Ki Khabar