कार्तिक आर्यन से ब्रेकअप के बाद टूट चुका है जाह्नवी कपूर का दिल! अब इस तरह के शख्स से नहीं लगाना चाहती दिल

करण जौहर के चैट शो- कॉफी विद करण में जाह्नवी कपूर ने अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. और, बताया कि किस तरह की रिलेशनशिप को डील करना आसान नहीं है. और, वो एक खूबी जो वो अपने बॉयफ्रेंड में जरूर चाहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कॉफी विद करण शो मी जानवी कपूर रिलेशनशिप को लेकर खोलकर की बात
नई दिल्ली:

हंसती मुस्कुराती जाह्नवी कपूर का दिल प्यार में बुरी तरह टूट चुका है. कार्तिक आर्यन को डेट करने के बाद अब जाह्नवी कपूर ने रिलेशनशिप से जुड़ी नई कसम खा ली है. इतना ही नहीं उन्होंने खुलेआम ये बता भी दिया है कि वो किस तरह के शख्स को अब डेट नहीं करने वाली हैं. और, जिसके साथ रिलेशनशिप में रहेंगी वो शख्स कैसा होगा. करण जौहर के चैट शो- कॉफी विद करण में जाह्नवी कपूर ने अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. और, बताया कि किस तरह की रिलेशनशिप को डील करना आसान नहीं है. और, वो एक खूबी जो वो अपने बॉयफ्रेंड में जरूर चाहती हैं.

कार्तिक आर्यन को कर रही थीं डेट!

करण जौहर के चैट शो पर जाह्नवी कपूर के रिलेशनशिप और डेटिंग पर बात हुई. जिसके जवाब में जाह्नवी कपूर ने कहा कि वो अब दोबारा कभी किसी एक्टर को डेट नहीं करने वाली हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ये खबरें थीं कि जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये उस वक्त की बात है जब दोनों एक साथ दोस्ताना टू कर रहे थे लेकिन अब ये फिल्म फिलहाल डिब्बा बंद हो चुकी है. दोनों एक साथ 2021 में गोआ में छुट्टियां मनाते हुए भी नजर आए थे.

ऐसे शख्स को करेंगी डेट

इस चैट शो में जाह्नवी ने साफ कहा कि वो किसी भी ऐसे शख्स को डेट नहीं करने वाली हैं जिसका पेशा एक्टिंग ही हो. इस पर करण जौहर ने उनसे सवाल किया कि ऐसा क्यों. जवाब में जाह्नवी कपूर ने कहा कि मैं ऐसे किसी शख्स को डेट करना चाहती हूं जो मेरे लिए पागल हो. मैं किसी ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में रहना चाहती हूं जिसके साथ लाइफ बैलेंस हो सके न कि अपने ही काम का कॉम्पिटिशन घर में ही फेस करना पड़े.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया