जाह्नवी ने मॉल में चाचा की फिल्म के प्रचार के लिए लोगों से की डांस करवाने की कोशिश तो इस लड़के ने यूं किया इग्नोर

जाह्नवी कपूर ने सुपरमार्केट में जाकर न सिर्फ खुद चाचा अनिल कपूर की फिल्म के गाने पर डांस किया, बल्कि वहां खड़े लोगों को भी डांस करने के लिए मजबूर किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जाह्नवी कपूर ने यूं किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को उनके खुशमिजाज स्वभाव और मस्ती भरे अंदाज के लिए भी जाना जाता है. अक्सर सोशल मीडिया पर भी वह शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए शानदार वीडियोज शेयर किया करती हैं. एक बार फिर जाह्नवी कपूर का वही रूप देखने को मिला जब वह एक सुपर मार्केट में सबके सामने जबरदस्त डांस स्टेप्स करने लगीं. अपने अंकल और एक्टर अनिल कपूर की आने वाली फिल्म जुग-जुग जियो के गाने पर जाह्नवी ने शानदार डांस किया. यही नहीं स्टोर में खड़े लोगों से भी वह जबरदस्ती डांस करवाने लगीं.

जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सुपर मार्केट में बवाल सिर्फ इसलिए कि वरुण धवन ने ये करने के लिए चैलेंज किया. अब बोलो जुग जुग जियो'. वीडियो में जाह्नवी कपूर ऑफ व्हाइट कलर की टॉप और पैंट के साथ सेम कलर के ओवर कोट में नजर आ रही हैं. वह फिल्म जुग जुग जियो के पंजाबन सॉन्ग पर डांस करती हुई आती हैं और सुपर मार्केट में मौजूद दो कस्टमर्स को नॉक कर उनके सामने मस्ती भरे अंदाज में डांस करने लगती हैं और उन्हें भी ऐसा करने के लिए कहती हैं, ऐसे में यहां मौजूद एक महिला ग्राहक भी जाह्नवी के स्टेप्स को मैच करती नजर आती है.

बता दें कि अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में कियारा और वरुण के अलावा एक्ट्रेस नीतू कपूर और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. वहीं जाह्नवी कपूर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म बवाल को लेकर बिजी है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने चाचा अनिल कपूर के साथ अपनी फिल्म बवाल का भी प्रमोशन किया.

Advertisement

इसे भी देखें : कोलकाता में मशहूर गायक केके का एक कार्यक्रम के बाद निधन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police