Video: जिम में बिगड़ा जाह्नवी कपूर का बैलेंस, यूं बचीं गिरते-गिरते

जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए जाह्नवी ने कैसे खुद को गिरने से बचाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जाह्नवी कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिटनेस रुटीन और जिम-शिम को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं. इसे आप उनका डेली रुटीन समझिए लेकिन कई बार डेली रुटीन वाले काम करते हुए भी गड़बड़ हो जाती है. जाह्नवी से भी हुई...हुआ यूं कि जिम में एक एक्सरसाइज करते हुए उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो बस गिरते-गिरते बचीं. जिस तरह जाह्नवी ने खुद को संभाला बड़ा ही कमाल था...वो जरा इधर-उधर होतीं तो चोट लग सकती थी. जाह्नवी का ये वीडियो नम्रता पुरोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके बाद पैपराजी विरल भयानी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और वहां से यह अब खूब वायरल हो रहा है.

फैन्स हुए परेशान

एक यूजर ने लिखा, ये करना मुश्किल है लेकिन जाह्नवी ने संभाल लिया. एक ने लिखा, अरे इसमें फनी म्यूजिक क्यों लगाया बैलेंस बिगड़ने से वो गिर भी सकती थीं. एक फैन ने लिखा, जो कमेंट में मजाक कर रहे हैं वो जरा खुद इसे ट्राय करके देखें कितना मुश्किल है. एक ने लिखा, बी केयरफुल जाह्नवी.

वर्कफ्रंट पर क्या है अपडेट ?

जाह्नवी कपूर इन दिनों वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म बवाल को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. फिलहाल जाह्नवी इसी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. ये फिल्म सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बैकड्रॉप पर बनी है. जाह्नवी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनका नाम बॉम्बे गर्ल, देवरा, बड़े मियां छोटे मियां के साथ जुड़ा है. देवरा के साथ जाह्नवी का साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू हो जाएगा. यह उनके करियर को नया बूस्ट दे सकता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में योगी मॉडल लागू, विपक्ष क्यों बेकाबू? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai