जाह्नवी कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं. वो इन दिनों शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. मगर अभी तक दोनों में से किसी ने इसे ऑफिशियल नहीं किया है. जाह्नवी और शिखर दोनों ने ही अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है लेकिन दोनों हमेशा साथ में नजर आते हैं. कभी पार्टी करते हुए तो कभी घूमने जाते हुए. जाह्नवी कपूर का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है जिसपर शिखर लिखा हुआ है और उनकी फोटो भी प्रिंट हुई हैं. इसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि प्यार क्या तो डरना क्या.
हाल ही में वायरल हुई एक तस्वीर में जाह्ववी कपूर और उनके सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के को-स्टार वरुण धवन नासिक के एक होटल के स्टाफ के साथ पोज देते दिखे. हालांकि, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह थी जाह्ववी की टी-शर्ट. कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का नाम और उनकी तस्वीरें छपी हुई थीं. नासिक के लग्जरी होटल के इंस्टाग्राम हैंडल पर यह फोटो पोस्ट की गई है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, हमें हाल ही में बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड सितारों जाह्ववी और वरुण की मेजबानी करने का सम्मान मिला और यह हमारे लिए एक खास पल था.
ये पहली बार नहीं है जब जाह्ववी कपूर ने पब्लिकली शिखर के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. इससे पहले वो फिल्म की स्क्रीनिंग पर शिखर के नाम का नेकलेस पहनकर पहुंची थीं. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. मिर्ची प्लस को दिए एक पुराने इंटरव्यू में जाह्ववी कपूर ने शिखर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और कहा, जब मैं 15-16 साल की थी, तब से वह मेरी जिंदगी में हैं. मुझे लगता है कि मेरे सपने हमेशा उसके सपने रहे हैं और उसके सपने हमेशा मेरे सपने रहे हैं.