Video: घुटनों के बल तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती दिखीं जान्हवी कपूर, शिखर पहाड़िया भी थे साथ

जान्हवी कपूर घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़कर पहुंचीं. इसका वीडियो ऑरी की वजह से इंटरनेट पर आया. आप भी देखें कैसे पूरा हुआ सफर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घुटनों के बल मंदिर पहुंचीं जान्हवी कपूर
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी ने एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जान्हवी कपूर को अपने घुटनों के बल तिरुपति मंदिर की कुछ सीढ़ियां चढ़ते देखा जा सकता है. यह एक परंपरा है. जान्हवी इस मंदिर के साथ अपने आध्यात्मिक कनेक्शन के चलते इसका पालन करती हैं. उनके साथ ऑरी और शिखर पहाड़िया भी थे. जी हां वही शिखर जिन्हें जान्हवी का बॉयफ्रेंड बताया जाता है. दोनों इतनी बार साथ दिखते हैं कि इनकी खबरें इंटरनेट पर आती ही रहती हैं.

6 मार्च को, 'बवाल' एक्ट्रेस 27 साल की हो गईं और इस मौके पर जश्न मनाने के लिए जान्हवी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और दोस्त ऑरी के साथ तिरुमाला मंदिर पहुंचीं. उन्हें घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है. वह ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि वह आध्यात्मिक रूप से मंदिर के करीब महसूस करती हैं. जान्हवी करीब 50 बार और शिखर 9 बार इस मंदिर में आ चुके हैं.

इनकी इसी विजिट के दौरान, जान्हवी भगवान वेंकटेश के दर्शन के लिए तिरुमाला मंदिर गईं. मंदिर पहुंचने पर जान्हवी को वीआईपी एंट्री की इजाजत दी गई जहां उन्हें भगवान वेंकटेश के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. बता दें कि शिखर जान्हवी के साथ जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में भी गए थे.

Advertisement

इस बीच जान्हवी कपूर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वो अब 'देवरा' में दिखाई देंगी. यह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत होगी. एक्ट्रेस के पास राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी है. दूसरी तरफ जान्हवी कपूर राम चरण की आने वाली तेलुगु फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. इसे बुच्ची बाबू सना डायरेक्टर कर रहे हैं. जान्हवी कपूर के बर्थडे पर इस खबर की ऑफीशियल अनाउंसमेंट की गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Fire: Solapur में भीषण आग, Factory में 6 महीने का बच्चा समेत कई लोग फंसे, 3 की मौत