अब जान्हवी कपूर के चेन्नई घर में रह पाएंगे आप, इस प्लेटफॉर्म पर कर पाएंगे बुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने चेन्नई वाले घर को किराए पर देने का फैसला लिया है. अब 12 मई से आप इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब जान्हवी कपूर के चेन्नई घर में रह पाएंगे आप, इस प्लेटफॉर्म पर कर पाएंगे बुक
जाह्नवी कपूर के बचपन के घर में अब रह सकते हैं आप भी
नई दिल्ली:

जाह्नवी कपूर के फैंस दीवाने हैं. उनकी एक्टिंग के साथ लुक्स पर भी फैंस मर मिटते हैं जाह्ववी  का बचपन चेन्नई में बीता है. उनका चेन्नई वाला घर बेहद खूबसूरत है.  इस घर से जाह्नवी की कई यादें जुड़ी हुई हैं उनकी मां श्रीदेवी से जुड़ी हुई खासकर. अब जाह्नवी के इस लग्जीरियस घर में रहने का मौका आपको भी मिल सकते है. इसका ऑफर एक प्लेटफार्म पर दिया गया है. जी हां अब एयरबीएनबी से आप जाह्नवी कपूर का चेन्नई वाला घर रहने के लिए बुक कर सकते हैं.

घर को किया गया रेनोवेट 

एयरबीएनबी ने जाह्नवी के घर की झलक अपनी साइट पर दिखाई है. उन्होंने घर के अंदर की फोटोज शेयर की हैं जिसमें घर का हर कोना दिखाया गया है. जिसे देखने के बाद आपके मुंह से बस निकलेगा वाओ.जाह्नवी के इस घर को एक दम नया जैसा बना दिया गया है. ये घर 4 एकड़ में बना हुआ है. इसकी खास बात ये है कि इसका फुटबॉल ग्राउंड ही 1.3 एकड़ में बना हुआ है. अगर आप इस घर की तस्वीरें देखेंगे तो इसके आगे आपको शाहरुख खान का मन्नत कुछ भी नहीं लगेगा.

इस दिन से ओपन होगी बुकिंग

साइट पर बताया गया है कि जाह्नवी दो मेहमानों का स्वागत करेंगी, जिन्हें 1 बेडरूम और बाथरूम की सुविधा मिलेगी. यह 12 मई को बुकिंग के लिए खुला रहेगा.एक बार जब जाह्नवी गेस्ट सिलेक्ट कर लेंगी तो  उन सिलेक्टिड मेहमानों को साउथ इंडियन क्यूज़ीन खाने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें जाह्नवी के फेवरेट लोकर फूड जैसे घी पोडी चावल और पालकोवा" का भी आनंद लेने का मौका मिलेगा. एक रात के स्टे में जाह्नवी के साथ उनके पसंदीदा ब्यूटी हैक्स के बारे में बातचीत भी शामिल होगी जो उन्हें उनकी मां श्रीदेवी से मिली थीं.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Maldives Visit: मालदीव में पीएम का दूसरा दिन आज, भारत से रिश्ते बेहतर बनाने की कवायद जारी