'बवाल' मचाने को तैयार जाह्नवी कपूर और वरुण धवन, इन शहरों में शूट होगी यह लव स्टोरी

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' की रिलीज डेट आने के बाद यह डिटेल्स भी रिवील कर दिए गए हैं कि फिल्म किन शहरों में शूट होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बवाल के शूटिंग डिटेल्स हुए रिवील
नई दिल्ली:

'छिछोरे' जैसे सफल फिल्म देने के बाद, साजिद नाडियाडवाला और फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट 'बवाल' का ऐलान कर दिया है. फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी. इस बहुप्रतीक्षित लव स्टोरी की शूटिंग यूरोप के चार अलग-अलग देशों में होगी. इसमें सिटी ऑफ लव-पेरिस भी शामिल है, जहां फिल्म को शूट किया जाएगा. साथ ही भारत में भी 3 लोकेशन्स पर फिल्म की शूटिंग होने वाली है. इस तरह फिल्म की शूटिंग के बड़े हिस्से को विदेश मे शूट किया जाएगा.

अवॉर्ड विनिंग निर्माता-निर्देशक की जोड़ी बवाल के लिए एक बार फिर से सहयोग कर रही है, जिसमें वरुण और जाह्नवी पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. हालांकि इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी निर्माताओं द्वारा गुप्त ही रखी गई है, लेकिन इस बड़े एलान के साथ वरुण और जाह्नवी के प्रशंसक बेहद उत्साहित है, जो जल्द ही आने वाली इस फिल्म में दो युवा सुपरस्टार को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं. 

नितेश तिवारी इससे पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘छिछोरे' के अलावा आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘दंगल' भी बना चुके हैं. ऐसे में नितेश की इस फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. फिर देसी तेवरों वाली फिल्म बनाने वाले नितेश लव स्टोरी में हाथ आजमाने जा रहे हैं. नितेश तिवारी ने ही भूतनाथ रिटर्न्स का भी डायरेक्शन किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. इस फिल्म को भी जमकर सराहा गया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report