'जनहित में जारी' का ट्रेलर रिलीज, सोशल मैसेज के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती नुसरत भरुचा की फिल्म

'जनहित में जारी' एक युवा लड़की के सफर को बयां करती है, जो सामाजिक विरोध के बाद भी कंडोम बेच के अपनी आजीविका चलाती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'जनहित में जारी' की ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य की सोशल कॉमेडी ड्रामा 'जनहित में जारी' की ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को डेब्यूटेंट डायरेक्टर जय बसंतू सिंह ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस नुसरत भरुचा नजर हैं जो आपकी फनी बोन्स को गुदगुदाने और दिमाग की बत्ती जलाने का वादा करती हैं. 'जनहित में जारी' एक युवा लड़की के सफर को बयां करती है, जो सामाजिक विरोध के बाद भी कंडोम बेच के अपनी आजीविका चलाती है. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो महिलाओं की भलाई के लिए काम करती है, लोगों को अपने काम के प्रति अपने परिवार और ससुराल वालों के प्रतिरोध को संभालने के दौरान सुरक्षा का इस्तेमाल करने के महत्व के बारे में बताती है.

इस फिल्म में नुसरत के अपोजिट अनुद सिंह है जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में वह एक  सपोर्टिव हसबैंड के रोल में हैं. इस फिल्म को विजय राज, परितोष त्रिपाठी, टीनू आनंद, बिजेंद्र कला, नेहा सराफ भी हैं. नुसरत भरुचा ने बताया 'जनहित में जारी' के कॉन्सेप्ट से ठीक उसी समय से जुड़ गई थी, जब मैंने पहली बार वन-लाइनर सुना था. एक ऐसे विषय पर बात करना जो बहुत ही दबा हुआ है, लेकिन महत्वपूर्ण है. उसे ह्यूमर के साथ बांधना और फैमिली ऑडियंस के समक्ष एक महिला के नजरिए से पेश करना इस चीज ने मुझे स्क्रिप्ट के प्रति अट्रैक्ट किया है.  

इस फिल्म को लेकर राज शांडिल्य का कहना हैं, मैंने हमेशा से छोटे शहरों की कहानियों को बड़े पर्दे पर लाना पसंद किया है, लेकिन 'जनहित में जारी' के साथ हम सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों को छुआ है. वहीं निर्माता विनोद भानुशाली कहते हैं, एक ऐसी स्टोर्टलाइन जो आपको सोच में डाल दें, ऐसी कहानियों ने हमेशा मुझमें दिलचस्पी पैदा की है और कुछ ऐसा ही आप सभी जनहित में जारी के बारे में उम्मीद कर सकते हैं. फिल्म एंटरटेनिंग होने के साथ विचारोत्तेजक है और राज का ट्रेडमार्क स्टाइल जो कि ह्यूमर हैं, फिल्म को उसके साथ पेश किया गया है. फिल्म 10 जून को रिलीज होगी. 

    ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका