नुसरत भरूचा ‘जनहित में जारी’ में कंडोम को लेकर लोगों को करेंगी जागरूक, कहा- छोटे शहरों के लोगों में अब भी है झिझक

नुसरत भरूचा ने बlताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के चंदेरी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कंडोम को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव पाया, जबकि उनके परिवार और दोस्तों के बीच इस विषय में हमेशा से बेहद सामान्य तौर पर बातचीत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Nushrat Bharucha कंडोम को लेकर लोगों को करेंगी जागरूक
नई दिल्ली:

नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) ने आज यानी बुधवार को कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के चंदेरी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कंडोम को लेकर सामाज में जागरूकता का अभाव पाया, जबकि उनके परिवार और दोस्तों के बीच इस विषय में हमेशा से बेहद सामान्य तौर पर बातचीत होती है. भरूचा ने अपनी अगली फिल्म ‘‘जनहित में जारी'' में कंडोम विक्रेता का किरदार निभाया है. छोटे शहर के सामाजिक हालात को मजाकिया अंदाज में पेश करने वाली यह फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज वाली है.

नुसरत भरूचा ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं और वहां कंडोम को लेकर किसी भी बात से मुझे कभी कोई हिचक महसूस नहीं हुई क्योंकि गर्भनिरोध के इस साधन को लेकर मेरे परिवार और दोस्तों के बीच हमेशा बहुत सामान्य तौर पर बातचीत की जाती है.'' उन्होंने कहा, ‘‘…लेकिन जब मैंने चंदेरी की गलियों में फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां के स्थानीय मर्दों के सामने कंडोम शब्द बोला, तो मुझे उनकी प्रतिक्रिया देखकर लगा कि इस विषय में समाज में अब भी झिझक और वर्जना है जिसे तोड़ा जाना बाकी है.''

नुसरत भरूचा ने कहा कि कंडोम के विज्ञापनों को इस तरह पेश किया जाता है कि दर्शकों के दिमाग में सबसे पहले सेक्स का ख्याल आता है जिससे समाज में गर्भनिरोध के इस साधन को लेकर शर्म, हिचकिचाहट और मजाक का भाव पैदा होता है. 37 वर्षीय अभिनेत्री ने पूछा, ‘‘क्या हम विज्ञापनों में कंडोम को अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के साधन के रूप में पेश नहीं कर सकते?'

बता दें कि नुसरत भरूचा 'जय संतोषी मां' (2006), 'लव, सेक्स और धोखा' (2010), 'प्यार का पंचनामा' (2011) और 'सोनू के टीटू की स्वीटी ' (2018) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं. नुसरत भरूचा हमेशा अलग-अलग तरह के  किरदार निभाने को लेकर जानी जाती हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया