जेमी ने शेयर किया पिता Johny Lever के साथ मजेदार Video, बोलीं- कुछ तो हटके होना चाहिए..

जेमी लीवर (Jamie Lever) अपने कॉमेडी वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका पिता जॉनी लीवर (Johny Lever) के साथ यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जेमी लीवर (Jamie Lever) का वायरल कॉमेडी वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स की सबसे बेहतरीन कॉमेडियन जोड़ी की बात करें तो जॉनी लीवर (Johny Lever) और जेमी लीवर (Jamie Lever) का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. जेमी अपने कॉमेडी स्टाइल से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं. आए दिनों पिता-बेटी अपने बेहतरीन वीडियोज शेयर कर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी क्रम में दोनों का एक वीडियो एक बार फिर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. फैंस के साथ सेलेब्स भी इस वीडियो की तारीफ करते थक नहीं रहे.

बता दें कि यह एक थ्रोबैक वीडियो है और इस वीडियो में जेमी (Jamie Lever Funny Video) अपने पिता द्वारा निभाए गए 'छोटा छतरी' के किरदार की कॉपी कर रही हैं. इस वीडियो को और भी खास बनाने के लिए पिता जॉनी लीवर (Johny Lever And Jamie Lever Video) ने भी जेमी का साथ दिया. वे इस वीडियो में परेश रावल की एक्टिंग करते दिखे. वीडियो को साझा करते हुए जेमी ने लिखा है, "मैंने इस वीडियो को कैसे पोस्ट किया है यह मैं जानती हूं. मैंने पहली बार अपने पिता द ग्रेटेस्ट मैन जॉनी लीवर की लाइंस की लिपसिंग की है. मुझे याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि वे बापू की डायलॉग पर लिपसिंग करेंगे और मैं उनके". इसके आगे वे लिखती हैं कि, "कुछ तो हटके होना चाहिए ना". 

Advertisement
Advertisement

जॉनी और जेमी (Jamie Lever) के इस वीडियो पर यूजर्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं. इससे पहले जॉनी का 'डोंट टच मी' का वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने कोरोना वायरल को लेकर संदेश जारी किया था. वीडियो को शेयर करते हुए जॉनी ने लिखा था, "वैक्सीन लेने तक डोंट टच मी". 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India