Jamie Lever ने उतारी Sonam Kapoor की नकल तो हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग, बोले- फायर हो आप

इस वीडियो में जेमी लीवर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की नकल उतार रही हैं. जेमी जिस तरह से सोनम की एक्टिंग कर रही हैं और उनके एक्सेंट में बोल रही हैं, उसे देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हुए जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेमी लीवर बनीं सोनम कपूर
नई दिल्ली:

जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर को कॉमेडी में महारथ तो हासिल है ही, साथ ही वे सिंगिंग में भी माहिर हैं. जेमी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फनी वीडियोज फैन्स के साथ साझा करती हैं. फैन्स उन्हें सबसे ज्यादा तब पसंद करते हैं, जब वे किसी सेलेब्रिटी की नकल उतारती हैं. जेमी ने एक बार फिर अपना एक नया वीडियो शेयर कर दिया है. इस वीडियो में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की नकल उतार रही हैं. जेमी जिस तरह से सोनम की एक्टिंग कर रही हैं और उनके एक्सेंट में बोल रही हैं, उसे देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हुए जा रहे हैं. 

जेमी लीवर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें सोनम कपूर की तरह बात करते हुए देखा जा सकता है. जेमी ने अपना लुक भी सोनम की तरह रखने की कोशिश की है. इसे शेयर करते जेमी कैप्शन लिखती हैं, "वह शाय नहीं है. काफी समय हो गया सोनम को हाय कहो. आप लोगों ने मेरे फर्जी सोनम कैरक्टर पर जमकर प्यार बरसाया है. थैंक यू थैंक यू थैंक यू. यह आपके लिए". जेमी लीवर के इस मजेदार वीडियो को कुछ ही देर में 56 हजार सभी अधिक लाइक्स आ गए हैं. वीडियो पर फैन्स के अलावा सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

संभावना सेठ ने वीडियो पर कमेंट करते हुए हंसने वाले इमोजी बनाए हैं. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "जेमी मैम फायर हो आप". एक और यूजर लिखते हैं, "करीना की भी करो प्लीज". गौरतलब है कि जेमी लीवर अपने पिता जॉनी लीवर के साथ भी वीडियो शेयर करती हैं, जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं. जेमी हर बार अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लेती हैं.

Advertisement

ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्‍हाइट आउटफिट में आए नजर

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास