Jamie Lever ने बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर को दी सलाह, बोलीं- इस गाने को ओरिजिनल ही रहने देना...

जैमी लीवर ने अपने अंदाज से हर एक को क्रेजी बना दिया है. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो में जैमी बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर को संदेश देती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैमी लीवर ने वीडियो शेयर कर बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर को दिया संदेश
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जैमी लीवर का लेटेस्ट वीडियो वायरल
  • बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर को दिया संदेश
  • फैंस ने जमकर दी प्रतिक्रिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जॉनी लीवर (Jamie Lever) की बेटी जैमी लीवर अपने कॉमेडी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वे लोगों को हंसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. जैमी द्वारा शेयर किए गए वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देते हैं. जैमी ने अभी  तक कई सेलेब्स और आर्टिस्ट की नकल की है. जैमी के इस टैलेंट को देखने के बाद फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी उनकी सराहना की. हाल ही में उनका शेयर किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर को सलाह देती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर छा गया जैमी का ये वीडियो 
दरअसल इन दिनों इंस्टाग्राम पर  'Manike Mage Hithe' गाने की रील तेजी से वायरल हो रही है. इस गाने की धुन के लोग दीवाने हो गए हैं. वहीं इस गाने के ऊपर अब जैमी लीवर अपने विचार रखती नजर आ रही हैं. जैमी इसी गाने की ट्यून में हिंदी में बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर को संदेश देती हुई कहती हैं कि "ना इस गाने को खरीदना ना, ये फिल्म में  बजे गा ना, ओरिजनल ही रहने देते... ओ मां बोलो ना" जैमी के इस वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'वाह कमाल है जैमी'.. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'टैलेंट'

Advertisement


फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैमी
जैमी लीवर  (Jamie Lever Viral Video) अपने कॉमेडी अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं. बता दें कि जैमी ने 2012 से स्टैंडअप कॉमेडी से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ग्लैमरस वर्ल्ड में भी कदम रखा. जैमी ने अब्बास मस्ताना की फिल्म 'किस किस से प्यार करूं' से हिंदी सीनेमा में डेब्यू किया था. हाल ही में उनका एक गाना 'किन्नी किन्नी वारी' भी रिलीज हुआ था. इसमें अन्य कलाकार भी थे उनके साथ. यह गाना फैंस को काफी पसंद आया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudden Deaths का असली गुनहगार कौन? AIIMS के Doctor ने किया बड़ा खुलासा | NDTV India