जेमी लीवर ने गोविंदा के गाने पर भाई के साथ मचाया धमाल, पिता जॉनी को इस अंदाज में दी 'फादर्स डे' की बधाई

जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने फादर्स डे के मौके पर शानदार डांस वीडियो शेयर करके अपने पिता को शुभकामनाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेमी लीवर ने फादर्स डे पर शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

जॉनी लीवर बॉलीवुड के जितने मशहूर कॉमेडियन रहे हैं, उनकी बेटी जेमी भी कॉमेडी करने में उनसे ज्यादा पीछे नहीं दिखतीं. जेमी लीवर सोशल मीडिया में बड़ी एक्टिव रहती हैं और वे हमेशा बड़े ही मजेदार वीडियोज यहां शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से जेमी लीवर ने फादर्स डे के मौके पर अपने भाई के साथ एक खूबसूरत डांस वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के जरिए उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन और अपने पिता जॉनी लीवर के साथ बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं.

जेमी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो अपना डांस वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वे अपने भाई के साथ नीचे पान की दुकान ऊपर गोरी का मकान गाने पर बहुत ही मजेदार तरीके से डांस करती हुई दिख रही हैं. इन दोनों के चेहरे पर उमड़ रहे एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं. इनके डांस मूव्स भी देखने वालों का दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- यह वीडियो कॉमेडी के बाप जॉनी लीवर और हीरो नंबर 1 गोविंदा को समर्पित है. हैप्पी फादर्स डे. जैमी लीवर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 85 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

जेमी लीवर का डांस वीडियो उनके फैंस और सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है. ज्यादातर फैन्स उनके डांस के साथ उनके एक्सप्रेशंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी जेमी लीवर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे राखी सावंत के स्टाइल की नकल कर रही थीं, लेकिन तभी पीछे से खुद राखी सावंत वहां पहुंच गई थीं. यह वीडियो भी फैंस को बहुत पसंद आया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri