बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) लगातार अपने पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. जैमी लीवर (Jamie Lever) ने फिर से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने भाई जेस्सी लीवर (Jesse Lever) संग सुपरस्टार थालापति विजय (Thalapathy Vijay) के पॉपुलर हो रहे गाने वाथी कमिंग (Vaathi Coming Video) पर डांस कर रही हैं. जैमी लीवर (Jamie Lever Dance) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जैमी लीवर (Jamie Lever) और उनके भाई जेस्सी लीवर (Jesse Lever) ने अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में भाई-बहन की जोड़ी लाजवाब डांस कर रही हैं. दोनों के वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स उनके डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि वाथी कमिंग (Vaathi Coming Video) सॉन्ग थालापति विजय (Thalapathy Vijay) की हालिया फिल्म 'मास्टर' का गाना है. इस सॉन्ग पर खूब वीडियो बनाए जा रहे हैं.
जैमी लीवर (Jamie Lever) ने इससे पहले अपने पिता जॉनी लीवर (Johnny Lever) संग भी कॉमेडी वीडियो बनाया था. बता दें कि जैमी लीवर ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन की थी. उन्होंने बॉलीवुड में 'किस किस को प्यार करूं' और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने इन फिल्मों में क्रमश: चंपा और गिगली का किरदान निभाया था. बता दें कि जैमी लीवर सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने नए-नए वीडियो के जरिए फैन्स का मनोरंजन करती हैं.