आईला गोविंदा की वाइफ... जैमी लीवर ने नई वीडियो में सुनीता आहूजा की हूबहू उतारी नकल, फैंस बोले- घोल के पी गई...

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने मुंहफट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो किसी भी चीज के बारे में बात करने से पहले सोचती नहीं हैं. जैमी लीवर ने उनकी मिमिक्री की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैमी लीवर बन गईं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा
नई दिल्ली:

जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन किसी न किसी स्टार की मिमिक्री करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं. जैमी की खास बात ये है कि वो जिस भी स्टार की एक्टिंग करती हैं वो एकदम मैच कर रही होती है. उनकी ये ही खासियत है. जैमी ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की मिमिक्री की है. सुनीता ने एक बार अपना होम टूर करवाया था. जिसमें उन्होंने अपने बच्चों और पति गोविंदा के बारे में बात की थी. जैमी ने उनके उसी वीडियो की मिमिक्री की है. उन्होंने लुक भी सुनीता की तरह ही किया है.

जैमी बनी सुनीता


वायरल वीडियो में जैमी ने सुनीता की तरह रेड साड़ी पहनी हुई है. वो पहले अपने घर का टूर कराती हैं. बार के पास ले जाती हैं. उसके बाद बात करते हुए डिट्टो सुनीता की तरह हंसती हैं. अगर कोई जैमी की ये ऑडियो सुने तो वो पहचान ही नहीं पाएगा कि वो असली सुनीता हैं या नकली. जैमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इसे प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया.

फैंस ने किए कमेंट
जैमी के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-घोल के पी गई सुनीता जी को भी! क्या भूख है बॉस!दिमाग हिला देने वाली गर्ल. वहीं दूसरे ने लिखा- तुम बेस्ट हो. कैसे हर बार एकदम प्वाइंट पर होती हो. एक ने लिखा- ये तो सुनीताजी की सेम कॉपी है. कुछ फैंस ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की है. इस वीडियो को लाखों लोग  लाइक कर चुके हैं.

बता दें ये पहली बार नहीं है जब जैमी ने किसी सेलेब की मिमिक्री की है. इससे पहले वो सारा अली खान, कंगना रनौत और सोनम कपूर समेत कई एक्ट्रेसेस की मिमिक्री कर चुकी हैं. उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं.

Topics mentioned in this article