जेमी लीवर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. जॉनी लीवर की बेटी अपने पापा की तरह जबरदस्त कॉमेडी करती हैं. जेमी आए दिन किसी न किसी एक्ट्रेस की एक्टिंग करती रहती हैं. जेमी ने इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की एक्टिंग की है. वो वीडियो में सारा की तरह एक्टिंग कर रही हैं औऱ उनकी तरह वॉक करती नजर आ रही हैं. जेमी को सारा की एक्टिंग करते देखकर हर कोई कह रहा है ये तो असली से भी अच्छी लग रही हैं. क्या जबरदस्त एक्टिंग कर रही हैं. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
जेमी बनीं सारा अली खान
जेमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'कुछ नया ट्राई किया.... अंशुल को टैग करो.' वीडियो में जेमी पहले सारा की तरह उनकी फिल्म के डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. उसके बाद वो जिम से निकलते हुए नमस्ते कर रही हैं. सारा अपनी मां से कैसे बात करती हैं वो भी जेमी ने बताया है. वो पैपराजी को जैसे पोज देते हुए नमस्ते करती हैं वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जेमी का ये टैलेंट बहुत ज्यादा जबरदस्त है.
फैंस ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- ओएमजी क्या वॉक है. दूसरे ने लिखा- मेरी तो हंसी ही नहीं रुक रही है. एक ने लिखा- तुम बिल्कुल उसकी तरह साउंड कर रही हो गॉश. एक ने लिखा- मजा आ गया जेमी, तुम जीनियस हो. वहीं कुछ फैंस मे इस वीडियो पर ढेर सारे हंसने वाले इमोजी पोस्ट किए हैं. इसके अलावा एक यूजर ने रश्मिका मंदाना की भी नकल करने की डिमांट कमेंट सेक्शन में की है.
ये पहली बार नहीं है कि जेमी ने किसी एक्ट्रेस की नकल की है. इससे पहले वो सोनम कपूर, आशा भोसले जैसी कई एक्ट्रेसेस की नकल कर चुकी हैं. उनके हर वीडियो खूब वायरल होते हैं. जेमी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. वो कई शोज दुनियाभर में करती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने टूर के बारे में सोशल मीडिया को जानकारी दी थी.