Jamaica To India: क्रिस गेल का नया गाना 'जमैका टू इंडिया' रिलीज, एमीवे बंटाय संग यूं किया रैप

Jamaica To India: क्रिस गेल (Chris Gayle) का नया गाना 'जमैका टू इंडिया' (Jamaica To India) रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Jamaica To India: क्रिस गेल (Chris Gayle) का गाना रिलीज
नई दिल्ली:

Jamaica To India: क्रिस गेल (Chris Gayle) मैदान में जितने बल्ले से तूफान मचाते हैं. उतना ही वो मैदान के बाहर भी अपने रंगीन अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर गेल कभी डांस वीडियो तो कभी फनी वीडियो के जरिए फैन्स का ध्यान खींचते हैं. अब क्रिस गेल (Chris Gayle) का नया सॉन्ग 'जमैका टू इंडिया' (Jamaica To India) रिलीज हो गया है. उन्होंने यह गाना रैपर एमीवे बंटाय (Emiway Bantai) के साथ मिलकर बनाया है. फैन्स को क्रिस गेल (Chris Gayle Song) का यह गाना खूब पसंद आ रहा है.

क्रिस गेल (Chris Gayle) और एमीवे बंटाय (Emiway Bantai) की जुगलबंदी 'जमैका टू इंडिया' (Jamaica To India) सॉन्ग में खूब जम रही है. गाने में इंग्लिश रैप गेल ने तो हिंदी रैप एमीवे ने किया है. दोनों ने साथ ही इसमें परफॉर्म भी किया है. इस गाने के बोल एमीवे के अलावा क्रिस गेल की टीम ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक टोनी जेम्स ने दिया है. क्रिस गेल के इस गाने को रिच लोकेशन पर शूट किया गया है. आईपीएल की शुरुआत के साथ ही यह गाना पॉपुलर होने लगा है.

क्रिस गेल (Chris Gayle) के गाने 'जमैका टू इंडिया' (Jamaica To India) को एमीवे के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अभी तक इस वीडियो को करीब 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स इस पर खूब रिएक्शन भी देने लगे हैं. बता दें कि इससे पहले भी क्रिस गेल का टू हॉट गाना रिलीज हो चुका है. गेल फिलहाल इंडिया में हैं और पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल में धमाल मचाने को बेताब हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Traffic Jam, मुश्किलें तमाम, Delhi से लेकर Mumbai और South India किन जगहों पर सबसे ज्यादा समस्याएं?