आजकल शादियों में लोग खर्चा करने में पीछे नहीं रह रहे, रॉयल और ग्रैंड वेडिंग के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. दूल्हा-दुल्हन की एंट्री से लेकर जयमाला के स्टेज तक हर चीज में एक्सपेरिमेंट जारी है. ऐसे ही एक वेडिंग एक्सपेरिमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा बेचारा हैरान परेशान नजर आता है. दरअसल, होता यूं है कि स्टेज पर जयमाला लेकर सालियां नहीं बल्कि एक ड्रोन पहुंचता है.
A post shared by Peshawar studio (@peshawarstudio)
सालियों की जगह ड्रोन लाया जयमाला
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन जयमाला के लिए रेडी नजर आते हैं. दूल्हा एकदम रॉयल अंदाज में शेरवानी पहनें सिर पर पगड़ी और हाथों में तलवार लिए खड़ा नजर आता है, तो वहीं दुल्हन भारी-भरकम लहंगे में सजी-धजी दिखती है. इस बीच जयमाला स्टेज पर पहुंचती है, जिसे एक ड्रोन लेकर वहां आता है. ड्रोन में दोनों ही जयमाला लटकती हुईं वहां पहुंचती हैं. इसके बाद स्टेज पर खड़ी लड़कियां जयमाला निकालती हैं.
दूल्हा हुआ हैरान
ड्रोन से जयमाला आती देख दूल्हा एकदम से हैरान नजर आता है, वह आश्चर्य भरी निगाहों से एकटक निहारता है, कि भाई आखिर ये क्या सिस्टम है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है, वीडियो पर साढ़े 7 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं कमेंट कर लोग अपनी बात रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हद हो गई, इतना पैसा है गरीब के लिए दान कर दो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, फालतू का खर्चा गरीबों को खाना खिला देते. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसी शादियों का क्या मतलब है भला.
Featured Video Of The Day Saif Ali Khan घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले, दिल जीत लिया | MetroNation@10