Jailer Box Office Collection Day 7: दुनियाभर में रहा थलाइवा रजनीकांत की जेलर का जलवा, मेगा ब्लॉकबस्टर बन 7 दिनों में कमाया इतना 

Jailer Box Office Collection day 7: भारत में जहां कमाई के मामले में गदर 2 की चर्चा ज्यादा है तो वहीं दुनियाभर में थलाइवा स्टार रजनीकांत की जेलर सुर्खियों में है, जिसका अंदाजा कमाई को देखकर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jailer Box Office Collection Day 7: दुनियाभर में रहा थलाइवा रजनीकांत की जेलर का जलवा
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर भले ही इन दिनों सनी देओल की गदर 2 की चर्चा सुनने को मिल रही है. लेकिन दुनियाभर में कमाई के मामले में आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं क्योंकि थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत का जादू लोगों के सिर चढकर बोल रहा है. चाहे वह पहले दिन सिनेमाघरों की भीड़ हो या अब दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा. फैंस का ध्यान खींच रहा है. इसी बीच सात दिनों में जेलर की कितनी कमाई कर ली है आइए आपको बताते हैं पूरी जानकारी...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जेलर ने सातवें दिन 15 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 225.65 करोड़ भारत में हो गई है. वहीं दुनियाभर में कमाई की बात करें तो जेलर अब तक 392.2 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. जबकि 400 करोड़ से फिल्म केवल 8 करोड़ बाकी है. 

10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर की कमाई की बात करें तो पहले दिन 48.35 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़ और छठे दिन 36.5 करोड़ की कमाई की थी. जबकि भारत में धूम मचा रही गदर 2 की दुनियाभर में कमाई केवल 6 दिनों में 298.2 करोड़ हो पाई है, जिसमें भारत का नेट 263.48 करोड़ है. वहीं ओएमजी 2 की बात करें तो वह दुनियाभर में केवल 99 करोड़ की कमाई तक ही पहुंच पाई है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center