Jailer Box Office Collection Day 6: रजनीकांत की फिल्म ने छठे दिन हिला डाले थिएटर्स, पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा

Jailer Box Office Collection Day 6: रजनीकांत की फिल्म जेलर का चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा 42 करोड़ के आसपास रहा था. वहीं पांचवें दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपए कमाए. और अब Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अपने छठे दिन सिनेमाघर में सुनामी ला सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Jailer Box Office Collection Day 6: रजनीकांत की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई
नई दिल्ली:

Jailer Box Office Collection Day 6: सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म 'जेलर' को लेकर कई दिनों से लाइमलाइट में थे. रिलीज से पहले इस फिल्म की धमाकेदार एडवांस बुकिंग हुई. वहीं फिल्म रिलीज के बाद लोगों का हुजूम थलाइवा की जेलर देखने पहुंच रहा है. रिलीज के साथ ही रजनीकांत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई. पहले दिन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ने 48.35 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दोनों ही दिन तमिल भाषा का कलेक्शन सबसे अधिक रहा.

छठे दिन रजनीकांत की जेलर का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन 

रजनीकांत की फिल्म जेलर ने तीसरे दिन 34 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं चौथे दिन कमाई का आंकड़ा 42 करोड़ के आसपास रहा. पांचवें दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपए कमाए. और अब Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अपने छठे दिन यानी मंगलवार को 38 करोड़ रुपए कमा सकती है. हालांकि ये महज प्रेडिक्शन है क्योंकि क्लियर आंकड़े तो रात तक ही पता चल पाएंगे. अगर ये आंकड़े सच होते हैं तो भारत में जेलर की कुल कमाई 6 दिनों में 216 करोड़ के आसपास होगी. वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 400 करोड़ के पार पहुंचने वाला है. 

बता दें, रजनीकांत की फिल्म जेलर का बजट 200 करोड़ का है. फिल्म का गाना कालावा सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें तमन्ना भाटिया अपने दमदार डांस मूव्स से दर्शकों को इम्प्रेस कर रही हैं.

Advertisement

ओएमजी 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी