Jailer Box Office Collection Day 17: नहीं थम रहा थलाइवा का क्रेज, 17वें दिन रजनीकांत की जेलर ने कर ली इतनी कमाई

Jailer Box Office Collection Day 17: थलाइवा स्टार रजनीकांत की जेलर ने 17 दिनों में भारत में 300 करोड़ और दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए कमाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jailer Box Office Collection Day 17: रजनीकांत की जेलर ने की इतनी कमाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रजनीकांत की जेलर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
  • जेलर ने 17वें दिन कर ली इतनी कमाई
  • जेलर का कलेक्शन देख थलाइवा फैंस होंगे खुश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Jailer Box Office Collection Day 17: पिछले 16 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्रेज जारी है. जहां गदर 2 की ना थमने वाली रफ्तार जारी है तो वहीं सुपरस्टार थलाइवा यानी रजनीकांत की जेलर का क्रेज हर तरफ छाया हुआ है. तभी तो दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है और वह 200 करोड़ का कलेक्शन करने का तैयार है. इसी बीच 17वें दिन जेलर ने कितनी कमाई की है. इसका आंकड़ा सामने आ गया है, जो कि दिलचस्प नजर आ रहा है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के अनुसार, जेलर ने शनिवार यानी 17वें दिन 5.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 307.70 हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 537.25 की कमाई दुनियाभर में की है. जबकि इंडियन ग्रॉस 354.25 करोड़ हो गया है. 

कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते जेलर ने 235.85 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद दूसरे हफ्ते केवल 62.95 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. वहीं 16वें दिन फिल्म ने 3.4 करोड़ की कमाई की थी, जो कि काफी कम थी. हालांकि जेलर के ओवरऑल कलेक्शन में हिंदी से ज्यादा तमिल भाषा का कलेक्शन सबसे ज्यादा देखने को मिला है. 

जेलर की बात करें तो सुपरस्टार रजनीकांत की यह तमिल फिल्म है, जिसमें शिवकुमार, मिरना मेनन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए हैं. वहीं इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. जबकि समीक्षकों ने अच्छा रिव्यू दिया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: सीमांचल में Owaisi-Tejaswi Vs Yogi! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article