Jailer Box Office Collection day 14: थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस इन दिनों जेलर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. तभी तो फिल्म ने केवल 14 दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि गदर 2 अभी भी एक करोड़ के गैप से जेलर की वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में पीछे हैं. इससे साफ पता चलता है कि बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का जलवा कम नहीं हुआ है. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने 14 दिनों में कितनी कमाई कर ली है....
थलाइवा स्टारर जेलर ने 14 दिनों में 295.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जबकि 14वें दिन फिल्म ने 3.65 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. हालांकि यह गदर 2 के कलेक्शन से बेहद कम है. लेकिन अपने आप में ही रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली फिल्म है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें जेलर ने दुनियाभर में 523.5 करोड़ की कमाई की है, जो कि गदर 2 से ज्यादा है.
कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़, छठे दिन 36.5 करोड़, सातवें दिन 15 करोड़, आठवें दिन 10.2 करोड़ की कमाई करके पहले हफ्ते में 235.85 करोड़ का जेलर ने कलेक्शन किया था. इसके बाद नौंवे दिन 10.05 करोड़, दसवें दिन 16.5 करोड़, ग्याहरवें दिन 19.2 करोड़, 12वें दिन 5.7 करोड़ और 13वें दिन 4.7 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि 14 दिनों की कमाई में तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन हुआ है.
गौरतलब है कि गदर 2 और ओएमजी 2 से पहले रजनीकांत की जेलर रिलीज हुई है, जिसके दर्शकों का बेतहाशा प्यार मिल रहा है.