Jailer Box Office Collection day 10: सनी देओल की गदर 2 और ओएमजी 2 से एक दिन पहले रिलीज हुई रजनीकांत की जेलर का भले ही दुनियाभर में जलवा देखने को मिला है. लेकिन भारत में कमाई के मामले में वह अभी भी गदर 2 के कलेक्शन के पीछे भागती हुई नजर आ रही है. हालांकि फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा 10 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है. लेकिन अभी भी वह गदर 2 की कमाई से पीछे है. इसी बीच 10वें दिन के कलेक्शन की डिटेल आ गई है, जिसमें उछाल देखने को मिली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, थलाइवा स्टार रजनीकांत की जेलर ने 10वें दिन यानी शनिवार को 18 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म का कलेक्शन 263.90 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो जेलर 500 करोड़ का आंकड़ा दूसरे वीकेंड पर हासिल कर लेगी. क्योंकि 452 करोड़ फिल्म पहले ही कमा चुकी है.
कमाई की बात करें तो पहले दिन 48.35 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़, छठे दिन 36.5 करोड़, सातवें दिन 15 करोड़, आठवें दिन 10.2 करोड़ और नौंवे दिन 10.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें पहले हफ्ते की कमाई 235.85 है.
गौरतलब है कि सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर में जबरदस्त एक्शन के अलावा कैमियो देखने को मिला है, जिसमें स्टार मोहनलाल से लेकर शिव राजकुमार हैं. जबकि फिल्म का गाना कावाला सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस रील्स शेयर करते दिख रहे हैं. जबकि फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.