आलिया भट्ट ने क्यों दी थी नंबर ब्लॉक करने की धमकी ? जयदीप अहलावत के साथ राजी के दौरान क्यों हुआ ऐसा ?

मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी राजी एक अंडरकवर रॉ एजेंट सहमत खान की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी शादी उसके पिता एक पाकिस्तानी परिवार में करवा देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजी में आलिया भट्ट और जयदीप अहलावत
नई दिल्ली:

जयदीप अहलावत हाल में सुजॉय घोष की 'जाने जान' में नजर आए. हमेशा की तरह इस बार भी जयदीप ने पब्लिक को इंप्रेस किया. अपने किरदार में डूबकर उतरने वाले जयदीप ने हाल में बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन पर इतना गहरा असर पड़ा था कि उन्हें रात को डरावने सपने आने लगे थे. ये फिल्म थी मेघना गुलजार की राजी. इस फिल्म में काम करने के बाद जयदीप की हालत ऐसी थी कि वह अपनी फिल्म तक देखने को राजी नहीं थी. इतना ही नहीं मेघना गुलजार और आलिया भट्ट ने उनका नंबर ब्लॉक करने की धमकी भी दी थी. 

'जाने जान' को स्टार सौरभ सचदेव के साथ बातचीत में जयदीप अहलावत ने राजी में काम करने के बाद अपनी जिंदगी में पहली बार बुरे सपने आने के बारे में बात की और कहा, “काम का असर पड़ना नॉर्मल बात है मेरे साथ. लेकिन राजी के दौरान पहली बार मेरे साथ ऐसा हुआ कि मुझे रात को डरावने सपने आने लगे थे. मैं उस समय जासूसी की दुनिया में इतना फंस गया था. क्योंकि मैंने इस टॉपिक पर बहुत कुछ पढ़ा था. मैं डर गया था. अपनी लाइफ में पहली बार मैं रात में चौंककर उठ जाता था. मैं लोगों को बंदूकों और बमों से भागते हुए देखता था.

जयदीप ने कहा कि उन्होंने राजी तब देखी जब आलिया भट्ट और मेघना ने उन्हें उनका नंबर ब्लॉक करने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि वो फिल्म की चौथी स्क्रीनिंग के लिए गए थे.

मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी राजी एक अंडरकवर रॉ एजेंट सहमत खान की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी शादी उसके पिता एक पाकिस्तानी परिवार में करवा देते हैं. ताकि वह दुश्मन के बारे में जानकारी दे सके. फिल्म में आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जयदीप अहलावत, सोनी राजदान, अमृता खानविलकर, रजित कपूर और शिशिर शर्मा समेत कई एक्टर्स थे. फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 195.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India