जैकलीन फर्नांडिस की मां ICU में भर्ती, काम छोड़कर सीधे पहुंची अस्पताल

जैकलीन फर्नांडिस की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी बीमारी को लेकर अभी कोई ऑफीशियल अपडेट नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैकलीन फर्नांडिस की मां बीमार
Social Media
नई दिल्ली:

जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज को अस्पताल में ले जाया गया और उन्हें आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है. उनकी मेडिकल कंडीशन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. खबर मिलते ही जैकलीन तुरंत घर वापस आ गईं और अपनी मां के पास पहुंच गईं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस मामले में कोई ऑफीशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन परिवार के करीबी सोर्स से पता चला है कि वह इस मुश्किल समय में अपनी मां की सेहत पर ध्यान दे रही हैं.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोमवार (24 मार्च) को बताया, "जैकलीन फर्नांडीज की मां के आईसीयू में होने की खबर सुनकर वाकई बहुत दुख हुआ. परिवार हमेशा सबसे पहले आता है और यह समझ में आता है कि जैकलीन को वापस लौटना पड़ा. उम्मीद है कि उनकी मां जल्दी ठीक हो जाएंगी और इस मुश्किल समय में उनके परिवार को ताकत मिलेगी."

जैकलीन ने कथित तौर पर अपनी मां की सेहत का खयाल रखने के लिए अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को होल्ड पर रखा है. 2022 में भी किम को स्ट्रोक हुआ था और उन्हें इलाज के लिए बहरीन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैकलीन की मां बहरीन के मनामा में रहती हैं और मलेशियाई और कनाडाई विरासत के साथ एक मल्टी कल्चर बैग्राउंड से आती हैं. उनके नाना कनाडाई थे जबकि उनके परदादा-परदादी गोवा, भारत से थे.

जैकलीन ने अक्सर अपने माता-पिता के साथ अपने गहरे बॉन्ड के बारे में बात की है. इंडिया टीवी के साथ एक पिछले इंटरव्यू में उन्होंने शेयर किया, "मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया है. मुझे उनकी बहुत याद आती है. मैं अपने माता-पिता के बिना यहां अकेली रहती हूं. वे मेरे लिए बहुत मजबूत और इंस्पिरेश्नल रहे हैं जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करते हैं."
 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: नफीस-नदीम-फरहत पर योगी का एक्शन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail