जैकलीन फर्नांडीज की मां का निधन, कई दिनों से अस्पताल में थीं भर्ती

किम फर्नांडीज को 24 मार्च को स्ट्रोक आया था. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद जैकलीन अपनी मां से मिलने पहुंची थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का रविवार को निधन हो गया. इससे पहले कुछ मीडिया आउटलेट्स ने खबर छापी थी कि जैकलीन की मां का निधन हो गया. हालांकि ये खबरें आगे झूठी निकलीं. अब आईएएनएस ने विशेष रूप से इस बात की पुष्टि की है कि किम फर्नांडीज वास्तव में नहीं रहीं. बता दें कि किम फर्नांडीज को 24 मार्च को स्ट्रोक आया था. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद जैकलीन अपनी मां से मिलने पहुंची थीं. बहरीन के मनामा में रहने वाली किम फर्नांडीज को 2022 में भी ऐसी ही स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा था, इसके बाद उन्हें बहरीन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जैकलीन अपने पिता एलरॉय फर्नांडीज के साथ मुंबई के लीलावती अस्पताल में अपनी मां से मिलने के लिए पहुंची थीं. जहां स्ट्रोक के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था. अस्पताल में जैकलीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस क्लिप में वह अपनी मां को देखने के लिए अस्पताल जाती हुई दिखाई दे रही हैं. वह सफेद सलवार कमीज पहने हुए दिखाई दे रही हैं और उनका चेहरा मास्क से ढका हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उनके पिता भी दिखाई दे रहे हैं.

इसके अलावा, जैकलीन के 'किक' को-स्टार सलमान खान को भी अस्पताल में उनकी मां से मिलने के लिए देखा गया. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन को आईपीएल 2025 में परफॉर्म करने के लिए चुना गया था. हालांकि उन्होंने अपनी मां की खातिर इस इवेंट से हटने का फैसला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन को 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच में परफॉर्म करना था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: योगी के हथौड़े के बाद बुलडोजर ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon