घुड़सवारी करते हुए जैकलिन फर्नांडीज ने शेयर किया Video, फैन्स ने यूं दिया रिएक्शन

जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने घुड़सवारी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके अंदर ढेर सारा टैलेंट है. जिसमें से उनका एक टैलेंट है, फिटनेस गोल (fitness goals) सेट करना, मतलब यह कि उन्हें यह अच्छे से पता है कि फिट रहने के लिए क्या करना चाहिए. हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने घुड़सवारी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेहद आराम से घुड़सवारी करती हुई नजर आ रही हैं, हमेशा की तरह जैकलीन के इस वीडियो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. और खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा भी जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को बहुत से शौक हैं, जैसे कि वह वीकेंड पर गोल्फ खेलना और घुड़ सवारी करना भी पसंद करती हैं. इसके अलावा उन्हें पोल डांसिंग का भी बेहद शौक है.

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि इस वीडियो पर अब तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर फैन्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं रियल हीरो. वहीं वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- वेलकम होम Espuela.

Advertisement

जैकलीन फर्नांडीज  (Jacqueline Fernandez)  को हाउसफुल 3, रेस 3, ड्राइव, रॉय और ब्रदर्स जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है. वह आखिरी बार नेटफ्लिक्स थ्रिलर मिसेज सीरियल किलर में देखी गई थी, जो मई में रिलीज़ हुई थी. जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म  बच्चन पांडे की कास्ट में शामिल हुईं हैं. उन्होंने यह खबर शेयर करते हुए लिखा, "साजिद नाडियाडवाला की बच्चन पांडेय गैंग में शामिल होने के लिए उत्साहित. नाडियाड, अक्षय और पूरे ग्रुप के साथ 'हैप्पी प्लेस'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story