जैकलीन फर्नांडिस के बर्थडे पर पर सुकेश चंद्रशेखर के गिफ्ट, 1 यॉट, 100 आईफोन और 15 करोड़ रुपये करेंगे दान

जैकलीन फर्नांडिस के बर्थडे के मौके पर जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने ऐसे ऐसे गिफ्ट दे अनाउंस कर दिए कि लोग सुनकर हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैकलीन के बर्थडे पर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने खोल दिया गिफ्ट्स का खजाना
नई दिल्ली:

दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को उनके जन्मदिन पर यॉट गिफ्ट किया है. एक्ट्रेस रविवार (11 अगस्त) को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर सुकेश ने गिफ्ट में जैकलीन को जो यॉट दिया है उसका नाम भी एक्ट्रेस के नाम पर रखा गया है. सुकेश ने एक्ट्रेस को लिखे एक लेटर में इस बात का खुलासा किया है. यह वही यॉट है जिसे सुकेश ने 2021 में जैकलीन के लिए चुना था. सुकेश ने अपने लेटर में बताया कि 'लेडी जैकलीन' नाम का यह यॉट इसी महीने डिलीवर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यॉट के सभी टैक्स चुकाए जा चुके हैं और यह पूरी तरह से लीगल है.

जैकलीन एनिमल वेलफेयर की दिशा में भी काम कर रही हैं. इसको लेकर सुकेश ने बताया कि उन्होंने जैकलीन को बेंगलुरु में जो पालतू जानवरों का अस्पताल गिफ्ट में दिया है वह इस साल पूरा होने वाला है. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर सुकेश ने वायनाड भूस्खलन आपदा के पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपये और 300 घर देने का वादा किया है. उन्होंने जैकलीन पर फिल्माए गए गाने ‘यिम्मी यिम्मी' को सुपरहिट बनाने के लिए 100 आईफोन 15 प्रो देने की भी अनाउंसमेंट की है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो शख्स जिन्हें भुला नहीं पाए सुनील शेट्टी, याद कर आ जाते हैं आंसू

सुकेश को 29 मई 2015 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) और प्राइज चिट्स एवं मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) अधिनियम और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन को भी तलब किया था.

Advertisement

साल 2022 में दायर ईडी चार्जशीट के अनुसार उन्होंने कथित तौर पर जैकलीन के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए ब्लैक मनी का इस्तेमाल किया. इसके अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें:धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की केमिस्ट्री की वजह से हुई शोले बनाने की प्लानिंग! कैसे सीता-गीता से बसंती बनीं ड्रीम गर्ल?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India