जैकलीन फर्नांडिस ने खरीदा आलीशान फ्लैट, इस कॉम्पलेक्स में 12 करोड़ का है सबसे सस्ता फ्लैट

जैकलीन फर्नांडिस ने मुंबई में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जैकलीन फर्नांडिस
नई दिल्ली:

जैकलीन फर्नांडिस ने मुंबई में एक नया लग्जरी फ्लैट खरीदा है. इस फ्लैट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले जैकलीन जूहू में रहती थीं. वो फ्लैट कभी प्रियंका चोपड़ा का हुआ करता था. अब जैकलीन बांद्रा के पाली हिल में अपने आलीशाल फ्लैट में शिफ्ट होने वाली हैं. यहां शिफ्ट होते ही जैकलीन पटौदी के नवाब सैफ अली खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पड़ोसी बनने वाली हैं. जैकलीन के नए घर का वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया था.

इस वीडियो से पता चल रहा है कि यह एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग की वेबसाइट के मुताबिक इस कॉम्पलेक्स में कई हाउसिंग ऑप्शन हैं. इनमें पेंट हाउस, स्काई विला और मेंशन शामिल हैं. इसका बेसिक फ्लैट 1119 स्क्वेयर फुट का है और यहां 2557 स्क्वेयर फुट कार्पेट एरिया तक के फ्लैट्स हैं.

टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉम्पलेक्स में सबसे सस्ता फ्लैट 12 करोड़ रुपए का है. अभी ये साफ नहीं है कि जैकलीन अपने नए अपॉर्टमेंट में शिफ्ट हो चुकी हैं या नहीं लेकिन ऑफीशियल वेबसाइट से फ्लैट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जैकलीन के इस कॉम्पलेक्स में स्विमिंग पूल, जिम और लग्जरी लाउंज है. 

वर्कफ्रंट पर क्या है अपडेट?

प्रोफेशनल लेवल पर बात करें तो जैकलीन अब वैभव मिश्रा की फिल्म फतेह में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सोनू सूद लीड रोल में हैं. अभी मार्च में इस फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल पूरा हुआ है. इसके अलावा वह आदित्य दत्त की स्पोर्ट्स फिल्म क्रैक में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?